Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 28, 2025, 11:30 AM (IST)
रेडमी 14सी में 6.88 इंच का डॉट ड्रॉप एचडीप्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत है। इसको TÜV लो ब्लू लाइट का सर्टिफिकेशन मिला है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi 14C फोन में LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके जरिए 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
रेडमी का 5जी स्मार्टफोन 5160mAh की मजबूत बैटरी से लैस है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें Virtual proximity, Ambient light, Accelerometer और Electronic compass दिया गया है।
Redmi 14C फोन में बढ़िया सेल्फी क्लिक करने के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें फोटो, पोट्रेट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
पावर प्रदान करने के लिए कंपनी ने Redmi 14C फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसको एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 14सी 5जी स्मार्टफोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट का वजन 205 ग्राम है। इसकी हाइट 171.88mm, चौड़ाई 77.80mm और मोटाई 8.22mm है।
रेडमी का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB में अवेलेबल है। इनकी कीमत क्रमश: 9,499 रुपये, 10,499 रुपये और 11,499 रुपये तय की गई है। यह तीन शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
क्रोमा पर Redmi 14C स्मार्टफोन 541 रुपये की सस्ती ईएमआई पर मिल रहा है। इस डिवाइस पर बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही हैंडसेट पर 9 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी है।