Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jan 24, 2025, 02:21 PM (IST)
Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट का पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2408 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन स्लीक डिजाइन के साथ आता है। फोन में डुअल सिम स्लॉट मिलते हैं।
Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है।
Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस हैंडसेट में 50MP का मेन कैमरा, 2MP का मेक्रो लेंस और 2MP का तीसरा लेंस दिया गया है। फोन के बैक में फ्लैश भी मिलता है।
Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। बता दें कि फोन में इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को फुल चार्ज करने पर 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन में कंपनी का इन-हाउस चिपसेट Octa-Core Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये से शुरू है। फोन के दूसरे वेरिएंट को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट का तीसरा और टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को अभी Flipkart से 334 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर भी पा सकते हैं। आप अपने पुराने स्मार्टफोन पर बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर भी सकते हैं।