Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Feb 11, 2025, 01:32 PM (IST)
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080, रिफ्रेश रेट 120hz, टच सैंपलिंग रेट 240hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 580 nits है।
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन को आप दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं। फोन सिंग रैम ऑप्शन में आता है। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, हैंडसेट का दूसरा सेंसर 2MP का है। बैक साइड में फ्लैश भी मिलता है।
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में स्ट्रीट, पोर्ट्रेट, नाइट, पैनो, डुअल-व्यू वीडियो, टाइम-लैप्स, प्रो, स्लो-मो, हाई-रेज, टिल्ट-शिफ्ट, टेक्स्ट स्कैनर, मूवी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mah की बैटरी दी है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन में Octa Core Dimensity 6300 5G प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी का यह फोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर रन करता है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू है। स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 19,999 रुपये का आता है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें Speed Green और Dark Purple कलर शामिल है।
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। फोन को 970 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।