comscore

मात्र 16 रुपये में मिलेगा दो डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, सेल में ऑफर के लिए यूज करें यह कोड

50MP Camera 5000mah battery 8GB RAM RAm Lava Agni 5G deal price 16rs in anniversary sale use this code to get offer: लावा के दो डिस्प्ले वाले फोन को मात्र 16 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Mar 29, 2025, 11:23 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
LAVA AGNI 3zoom icon
18

Lava 16th Anniversary Sale

Lava 16th Anniversary Sale लेकर आ रहा है। कंपनी ने सेल डेट और इसमें मिलने वाले ऑफर्स अनाउंस कर दिए हैं। यह एक दिन 30 मार्च, 2025 की सेल होगी। इसमें स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ऑडियो डिवाइस पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। सेल में मात्र 16 रुपये में दो स्क्रीन वाला फोन खरीद पाएंगे।

LAVA AGNI 3 (8)zoom icon
28

AGNI 3 Deal Price

कंपनी ने घोषणा की है कि वह पहले 100 ग्राहकों को 2 स्क्रीन वाला कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन AGNI 3 मात्र 16 रुपये में देंगे। यह ऑफर 30 मार्च, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। डील प्राइज में फोन खरीदने के लिए AGNI3 कूपन का यूज करना होगा।

Watch - 2025-03-29T111627.524zoom icon
38

Prowatch V1 Deal Price

स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनीनProwatch V1 को भी 16 रुपये में खरीदने का मौका देगी। इसकी सेल फोन के बाद शाम को 7 बजे शुरू होगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को फोन की तरह ही PROWATCH कोड का यूज करना होगा।

LAVA AGNI 3 (2)zoom icon
48

Lava AGNI 3 Display

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.6k, रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह HDR को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में फ्लिप स्मार्टफोन की तरह बैक में एक मिनी AMOLED डिस्प्ले भी मिलता है। इससे सेल्फी फोटो और वीडियो रिकॉर्ड आदि कई टास्क कर सकते हैं।

LAVA AGNI 3 (5)zoom icon
58

Lava AGNI 3 Camera

फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही, बैक में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP के कैमरे से लैस है। इसमें भी EIS सपोर्ट दिया गया है। इसके बैक में बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

LAVA AGNI 3 (4)zoom icon
68

Lava AGNI 3 Battery and SoC

स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 66W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में Dimensity 7300X प्रोसेसर दिया गया है। लावा का यह स्मार्टफोन Andorid 14 पर रन करता है। कंपनी इसके साथ OS अपडेट दे रही है।

LAVA AGNI 3 (3)zoom icon
78

Lava AGNI 3 RAM and Storage

Lava AGNI 3 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आता है। बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इस फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी बॉक्स में ग्राहकों को चार्जर भी दे रही है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

LAVA AGNI 3 (6)zoom icon
88

Lava AGNI 3 Price

Lava AGNI 3 स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये से शुरू है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। फोन के सेल के दौरान मात्र 16 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन कई कलर ऑप्शन में आता है।