comscore

50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला Vivo T3 Pro 1,127 रुपये महीने पर होगा आपका, घर लाने के लिए यहां करें Order

50MP camera 256GB storage Vivo T3 Pro 5G 1127 emi flipkart offer price specs features: वीवो टी3 प्रो 5जी को सबसे सस्ते में घर लाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 22, 2025, 01:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T3 Pro 5G (1)zoom icon
18

Vivo T3 Pro 5G Platform

Vivo T3 Pro में बेहतर फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1 × 2.63 GHz + 3 × 2.4 GHz + 4 × 1.8 GHz और सीपीयू कोर काउंट 8 है। इसका प्रोसेस नॉड 4nm है।

Vivo T3 Pro 5G (4)zoom icon
28

Vivo T3 Pro 5G Display

कंपनी ने Vivo T3 Pro 5G में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल और लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है।

Vivo T3 Pro 5G (6)zoom icon
38

Vivo T3 Pro 5G Camera

Vivo T3 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 8MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। इनका अपर्चर क्रमश: f/1.79 व f/2.2 है। इसके जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Vivo T3 Pro 5G (3)zoom icon
48

Vivo T3 Pro 5G Front Camera

वीवो टी3 प्रो में 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इस फोन में फोटो, पोट्रेट, वीडियो, डुअल व्यू, लाइव फोटो रेयर, अल्ट्रा-एचडी, स्लो-मोशन, टाइम लैप्स और सुपरमून और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo T3 Pro 5G (7)zoom icon
58

Vivo T3 Pro 5G Battery

Vivo T3 Pro में 5500mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसकी डायमेंशन 16.372 cm × 7.500 cm × 0.799 cm और वजन 190 ग्राम है। यह Sandstone Orange और Emerald Green कलर में अवेलेबल है।

Vivo T3 Pro 5Gzoom icon
68

Vivo T3 Pro 5G Other Specs

Vivo T3 Pro में 5G, 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसके साथ हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है।

Vivo T3 Pro 5G (5)zoom icon
78

Vivo T3 Pro 5G Price in India

ग्राहकों के लिए Vivo T3 Pro 5G को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 24,999 रुपये में मिल रहा है।

Vivo T3 Pro 5G (2)zoom icon
88

Vivo T3 Pro 5G Deals

Vivo T3 Pro 5G फोन पर 1,127 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही, 20,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।