Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 20, 2025, 12:25 PM (IST)
नथिंग फोन 3ए में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 1080 x 2392 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इस पर Panda glass लगाया गया है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Nothing Phone 3A में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ दिया गया है। इस हैंडसेट में 2 हाई-डेफिनेशन वाले माइक और डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।
Nothing ने फोन 3ए स्मार्टफोन में OIS & EIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीस्कोप सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। इसके कैमरे के जरिए 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इसमें Adreno जीपीयू और Hexagon एनपीयू दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह 5जी मोबाइल फोन 5,000mAh की जंबो बैटरी के साथ आता है। इसको 50 वॉट फास्ट चार्जिंग और 7.5 वॉट रिवर्स वायर चार्जिंग मिली है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी केवल 56 मिनट में 100 प्रतिशत यानी फुल चार्ज हो जाती है।
नथिंगफोन 3ए फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन का वजन 201 ग्राम है। इसकी हाइट 163.52 mm, चौड़ाई 77.50 mm और डेप्थ 8.35 mm है। इसमें ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला बैक-पैनल मिलता है।
शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर Nothing Phone 3A 5G फोन अवेलेबल है। इस डिवाइस के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। हालांकि, यह 15 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 25,469 रुपये में मिल रहा है।
नथिंग फोन 3ए पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर HDFC बैंक की ओर से दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन पर 1,235 रुपये की EMI और 23,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।