comscore

50MP कैमरा, 12GB RAM और 4926mAh बैटरी वाले Google Pixel 7 Pro पर Discount, सस्ते में लाएं घर

50MP Camera 12GB RAM 4926mAh Battery Google Pixel 7 Pro discount in Flipkart Sale 2024 check price in india specs features: Google Pixel 7 Pro पर तगड़ा डिस्काउंट है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 23, 2024, 07:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google pixel 7 Pro Neww (2)zoom icon
17

Google Pixel 7 Pro Display

Google Pixel 7 में 6.7 इंच का Quad HD+ LTPO QLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 3120 x 1440, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1500 nits है। यह फोन Corning Gorilla Glass Victus कवर ग्लास के साथ आता है।

Google pixel 7 Pro Neww (4)zoom icon
27

Google Pixel 7 Pro Specs

गूगल के फोन का केवल एक ही वेरिएंट आता है। हैंडसेट 12GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Google pixel 7 Pro Neww (5)zoom icon
37

Google Pixel 7 Pro Camera

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का तीसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10.8MP का कैमरा दिया गया है।

Google pixel 7 Pro Neww (6)zoom icon
47

Google Pixel 7 Pro SoC

यह पिक्सल फोन कंपनी के इल इन-हाउस चिपसेट Google Tensor G2 चिप के साथ आता है। फोन Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Google pixel 7 Pro Neww (1)zoom icon
57

Google Pixel 7 Pro Other Features

इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, तीन माइक्रोफोन शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 मिलता है। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Google pixel 7 Pro Newwzoom icon
67

Google Pixel 7 Pro Price

गूगल पिक्सल 7 प्रो की कीमत 44,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Hazel और Obsidian शामिल है।

Google pixel 7 Pro Neww (7)zoom icon
77

Google Pixel 7 Pro Offer

इस फोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर ही मिलेगा।