Published By: Harshit Harsh| Published: May 12, 2023, 12:36 PM (IST)
Oppo A78 5G में 6.56 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। साथ ही, इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.8 प्रतिशत है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek 6833 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। इस स्मार्टफोन की RAM को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकेंगे। साथ ही, इसकी इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकेंगे।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS पर काम करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा एक 2MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।
ओप्पो का यह स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB में आता है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है। फोन को Amazon से खरीदने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसे दो कलर ऑप्शन- Glowing Back और Glowing Blue में घर ला सकते हैं।