comscore

OnePlus Nord CE 3 Lite से लेकर Asus ROG Phone 7 तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये 5 धाकड़ फोन

अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ नए स्मार्टफोन्स की तैयारियां भी जोरो से शुरू हो चुकी है। इस महीने Oneplus, Poco, Asus व Samsung ब्रांड्स के स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 04, 2023, 03:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus Nord CE 3 Litezoom icon
15

OnePlus Nord CE 3 Lite

OnePlus Nord CE 3 Lite फोन भारत में आज 4 अप्रैल को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि फोन में 6.7 इंच का IPS LCD पैनल मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी और 67W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

Poco C51zoom icon
25

Poco C51

POCO C51 स्मार्टफोन भारत में 7 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी जानकारी आज 4 अप्रैल को सार्वजनिक की है। इसके लिए कंपनी ने Flipkart पर माइक्रोसाइट को लाइव किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया है। इसकी जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट में दी है। ब्रांड की तरफ से कंफर्म किया जा चुका है कि पोको के इस हैंडसेट में 4GB रैम मिलेगी, जिसमें 3GB अतिरिक्त शामिल किया जा सकेगा। इसके अलावा, यह MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस होगा।

Asus ROG Phone 7zoom icon
35

Asus ROG Phone 7

Asus ROG Phone 7 फोन भारत समेत कई देशों में 13 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। लीक्स की मानें, तो फोन में 6.8 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा। इसके अलावा, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 6000mAh की बैटरी और 65W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।

Poco F5 5Gzoom icon
45

Poco F5 5G

Poco F5 5G फोन भारत में 6 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने Poco F5 फोन को लॉन्च किया था। यह फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। फिलहाल कंपनी ने इससे जुड़ी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

Samsung Galaxy M54 5Gzoom icon
55

Samsung Galaxy M54 5G

Samsung Galaxy M54 5G फोन 108MP कैमरे के साथ ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। माना जा रहा है कि जल्द ही यह फोन भारत में भी दस्तक दे सकता है। फिलहाल इस फोन की लॉन्च डेट पर भी सस्पेंस बरकरार है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आत है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इस फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।