
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 20, 2025, 06:28 PM (IST)
Realme P4 Pro 5G फोन में 6.8 इंच का FHD+ 4D Curve+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1,080×2,800 पिक्सल है। इसके अलावा, डिस्प्ले में 6500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है।
Realme P4 Pro 5G फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोन Android 15 बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है।
Realme P4 Pro 5G फोन को कंपनी ने 3 वेरिएंट्स में पेश किया है। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के वेरिएंट्स शामिल हैं।
Realme P4 Pro 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP Sony IMX896 प्राइमरी कैमपा मिलता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है।
Realme P4 Pro 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Realme P4 Pro 5G फोन की बैटरी 7000mAh की है। इसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Realme P4 Pro 5G फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, 256GB मॉडल को 26,999 रुपये में पेश किया गया है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है।
Realme P4 Pro 5G फोन की सेल 27 अगस्त से Flipkart पर दोपहर 12 बजे से भारत में शुरू होने वाली है। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए अलग से 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाने वाला है।