Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 18, 2025, 09:46 AM (IST)
Google Pixel 10 में 6.3 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
पिक्सल सीरीज का Google Pixel 10 फोन कंपनी द्वारा तैयार की गई Tensor G5 चिप के साथ आता है। इसमें डेटा सुरक्षित रखने के लिए Titan M2 सिक्योरिटी चिप मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 256GB तक स्टोरेज दी गई है।
कंपनी ने अपने फ्लैगशिप Google Pixel 10 में OIS से लैस 48एमपी का Samsung GN8 सेंसर, 13एमपी का Sony IMX712 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10.8एमपी का Samsung 3J1 टेलीफोटो सेंसर दिया है। इसमें HDR रिकॉर्डिंग और Cinematic ब्लर का सपोर्ट मिलता है।
Google Pixel 10 के फ्रंट में 10.5एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह Samsung 3J1 सेंसर है। इसके जरिए 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें AI एडिटिंग जैसे लेटेस्ट टूल व फीचर्स मिलते हैं।
गूगल ने Google Pixel 10 फोन में 5G, 4G VoLTE, सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ, GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDou, NavIC और यूएसबी टाईप-सी 3.2 पोर्ट दिया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इसका वजन 204 ग्राम है।
Google Pixel 10 स्मार्टफोन में 4970mAh की बैटरी है। इस बैटरी को 29 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट पिक्सलस्नैप वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसको IP68 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि फोन वॉटर-रसिस्टेंट है।
Google Pixel 10 की बिक्री इस समय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से की जा रही है। इस प्लेटफॉर्म पर यह फोन 79,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस कीमत में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से Google Pixel 10 को खरीदने पर 7000 रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन पर 3,917 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर 55,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।