comscore

200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ Vivo V60e हुआ लॉन्च, तस्वीरों में देखें Top Features और First Look

200MP Camera 6500mAh battery 90W Fast charging featured Vivo V60e price in India Top features: वीवो वी60ई भारत में लॉन्च हो गया है। यहां देखें फोन का टॉप फीचर्स और फर्स्ट लुक।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Oct 07, 2025, 01:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V60e (2)zoom icon
18

Vivo V60e Display

Vivo V60e फोन में 6.77 इंच का Quad Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 1600 Nits तक की ब्राइटनेस दी गई है।

Vivo V60e (6)zoom icon
28

Vivo V60e Performance

Vivo V60e फोन MediaTek Dimensity 7360-Turbo प्रोसेसर से लैस है। Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68+IP69 रेटिंग दी गई है।

Vivo V60e (5)zoom icon
38

Vivo V60e RAM

Vivo V60e फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं।

Vivo V60ezoom icon
48

Vivo V60e Camera

Vivo V60e फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है।

Vivo V60e (1)zoom icon
58

Vivo V60e Selfie Camera

Vivo V60e फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI Aura Light सपोर्ट मिलता है।

Vivo V60e (3)zoom icon
68

Vivo V60e Battery

Vivo V60e फोन में 6500mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जिसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Vivo V60e (4)zoom icon
78

Vivo V60e Price

Vivo V60e फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, इस फोन का टॉप मॉडल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 33,999 रुपये हैं।

Vivo V60e (7)zoom icon
88

Vivo V60e Discount

Vivo V60e फोन की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने फोन में Elite Purple और Noble Gold कलर ऑप्शन मिलते हैं।