Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Oct 09, 2023, 08:53 PM (IST)
रेडमी के इस मिड बजट स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रेडमी के इस फोन का का डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 4,980mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है। रेडमी का यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है।
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो OIS फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256Gb में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। इसकी खरीद पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट ICICI और Kotak Bank के कार्ड पर मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिलेगा।