Published By: Harshit Harsh| Published: Jun 27, 2023, 09:29 AM (IST)
Redmi Note 12 Pro Plus 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट तक का सपोर्ट मिलता है। फोन का डिस्प्ले 500 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें HDR10+ और डॉल्वी विजन का भी सपोर्ट मिलता है। फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की मेमोरी और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
रेडमी के इस फोन में 4,900mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है।
रेडमी के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 32,999 रुपये में मिलेगा। फोन की खरीद पर Mi.com पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, 3,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।