Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 13, 2023, 07:32 PM (IST)
Asus ROG Phone 7 Ultimate फोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz और रेजलूशन 1080 x 2448 पिक्सल है और मैक्सिमम ब्राइटनेस 1200nits की है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दी गई है।
Asus ROG Phone 7 Ultimate फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में X Capture दिया गया है, जो कि गेमिंग के दौरान आपके फेवरेट पल को कैप्चर व रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है। गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाने के लिए फोन के साथ External Cooler पेश किया गया है, जिसमें बिल्ट-इन सबवूफर मौजूद हैं। इसमें हेडफोन जैक भी दिए गए हैं।
Asus ROG Phone 7 Ultimate फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी कैमरा और 5MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस बजट फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Asus ROG Phone 7 फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 30W हाइपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी गई है।
Asus ROG Phone 7 Ultimate फोन की कीमत 99,999 रुपये है, जिसमें आपको 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगी। फोन की सेल Vijay Sale पर मई में शुरू होगी। फिलहाल तारीख ऐलान नहीं हुई है।