Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 16, 2024, 12:21 PM (IST)
इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
iQOO के इस 5G फोन में 8GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिल रहा है। फोन में स्टोरेज को 1TB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP का AI मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही, इसमें 2MP का डेप्थ लेंस मिलता है।
यह स्मार्टफोन 44W FlashCharge चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस हैंडसेट में बड़ी 6000mAh की बैटरी दी गई है। 30 मिनट चार्ज करने पर यह 10 घंटे तक का वीडियो वॉच टाइम ऑफर करता है।
इस स्मार्टफोन में पावरफुल Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड 14 Funtouch OS पर रन करता है।
फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 6000mAh बैटरी वाला सबसे स्लिम फोन है। इसमें डस्ट और वॉटर के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।
4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
स्मार्टफोन की सेल 21 मई से अमेजन पर शुरू हो जाएगी। ICICI और HDFC के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट और दो वेरिएंट पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा।