Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 07, 2025, 10:52 PM (IST)
OnePlus 13 स्मार्टफोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में आपको 4500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस दी जा सकती है।
OnePlus 13 फोन Snapdragon 8 Elite प्रीमियम प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15.0 पर काम करता है।
OnePlus 13 फोन में तीन रैम ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें 12GB RAM, 16GB RAM और 24GB LPDDR5X ऑप्शन मिलता है। साथ ही इस फोन में 256GB, 512GB, 1TB UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं।
OnePlus 13 फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, सेटअप में 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है।
OnePlus 13 सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस सेंसर में Photo, video, portrait, night scene, panorama, time-lapse आदि मोड्स दिए गए हैं।
OnePlus 13 फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
OnePlus 13 फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 76,999 रुपये हैं। वहीं, टॉप 24GB RAM व 1TB स्टोरेज वेरिएंट 89,999 रुपये हैं।
OnePlus 13 फोन की सेल भारत में 10 जनवरी से शुरू होगी। इस फोन को Amazon व OnePlus साइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।