comscore

150W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 10t पर बंपर डिस्काउंट, सस्ते में घर लाने का सुनहरा मौका

OnePlus 10t शानदार स्मार्टफोन्स में से एक है। इस डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 150W फास्ट चार्जिंग जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं और इसपर बंपर ऑफर भी मिल रहे हैं, जिसका लाभ उठाकर आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए गैलरी में वनप्लस 10टी की कीमत और मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 20, 2023, 12:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Oneplus 10t displayzoom icon
15

OnePlus 10t का डिस्प्ले

वनप्लस ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन को HDR 10+ और sRGB, Display P3 का सपोर्ट मिला है। इसमें 10-bit Color Depth भी दिया गया है।

Oneplus 10t processorzoom icon
25

OnePlus 10t का प्रोसेसर

इस डिवाइस में पावर के लिए Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा फोन में 16GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Oneplus 10t batteryzoom icon
35

OnePlus 10t की बैटरी

वनप्लस 10टी स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे 150W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Oneplus 10t camerazoom icon
45

OnePlus 10t का कैमरा

वनप्लस 10टी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 50MP का Sony IMX766 लेंस, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में नाइटस्केप, अल्ट्रा एचडीआर, पोट्रेट और प्रो जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Oneplus 10t price and offerzoom icon
55

OnePlus 10t की कीमत और ऑफर

यह डिवाइस ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल है। आधिकारिक वेबसाइट से खरीदारी करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि अमेजन इंडिया से खरीद पर 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वहीं, इस फोन को सस्ती EMI पर भी घर लाया जा सकता है।