
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 14, 2024, 03:37 PM (IST)
Amazon पर इन दिनों iTel Brand Days Sale चल रही है। यह सेल 11 मार्च से शुरू हो चुकी है, जो कि 17 मार्च तक जारी रहेगी।
सेल के दौरान आप 12GB RAM फोन को कम से कम दाम में घर ला सकते हैं। खास बात यह है कि इस फोन में iPhone जैसा डिजाइन मिलता है।
इस फोन का नाम iTel A70 है, जिसे आप अमेजन सेल के दौरान काफी कम दाम में घर ला सकते हैं।
iTel A70 में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में Dynamic bar दिया गया है, जिसमें नोटिफिकेशन डिस्प्ले होते हैं।
iTel A70 की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
फोन में 4GB RAM(एक्सपेंडेबल 12GB RAM ) और 128GB स्टोरेज मॉडल मिलता है।
iTel A70 में फोटोग्राफी के लिए 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Amazon iTel Brand Days Sale के दौरान iTel A70 फोन को आप सिर्फ 6,799 रुपये में खरीद सकते हैं। यह दाम फोन के 12GB RAM और 128GB स्टोरेज का है।