
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 04, 2023, 01:31 PM (IST)
iQoo Neo 7 Pro 5G फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 1,300 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसका रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
iQoo Neo 7 Pro 5G फोन octa-core Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज व 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इतना ही नहीं गेमिंग के लिए इस फोन में Independent Gaming (IG) चिप भी दी गई है। फोन Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है।
iQoo Neo 7 Pro 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
iQoo Neo 7 Pro 5G फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है फोन 8 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। साथ ही 5 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे 10 मिनट तक गेम प्ले प्रोवाइड करता है।
iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपये है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। फोन की सेल Amazon पर 15 जुलाई से शुरू होगी।