comscore

120W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और 12GB रैम वाले Realme GT 6 को सस्ते में लाएं घर, मिल रहा फाडू डिस्काउंट ऑफर

120W fast charging 50mp camera 12gb ram Realme GT 6 huge discount offer amazon: रियलमी जीटी 6 5जी को कम दाम में खरीदने का बढ़िया मौका है। इस पर शानदार डील मिल रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 21, 2025, 09:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme GT 6 5G (1)zoom icon
18

Realme GT 6 5G Chip

Realme GT 6 स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।

Realme GT 6 5G (2)zoom icon
28

Realme GT 6 5G Display

रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी ब्राइटनेस 6000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसका रेजलूशन 2780*1264 व स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.20 प्रतिशत है।

Realme GT 6 5G (7)zoom icon
38

Realme GT 6 5G Camera

कंपनी ने Realme GT 6 के रियर में 50MP का Sony LYT-808 OIS लेंस, 8MP का Sony IMX355 सेंसर और 50MP का Samsung S5KJN5 लेंस दिया है। इसके जरिए 4K वीडियो शूट की जा सकती है।

Realme GT 6 5G (3)zoom icon
48

Realme GT 6 5G Battery

लंबे समय तक काम करने के लिए रियलमी जीटी 6 में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें Geomagnetic और Proximity जैसे अहम सेंसर मिलते हैं।

Realme GT 6 5G (6)zoom icon
58

Realme GT 6 5G 6

Realme GT 6 5G (4)zoom icon
68

Realme GT 6 5G Connectivity

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Realme GT 6 फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, वाईफाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस का वजन 199 ग्राम है।

Realme GT 6 5G (5)zoom icon
78

Realme GT 6 Deals

HDFC और SBI जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड से रियलमी जीटी 6 फोन को खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 2,012 रुपये की ईएमआई और 23,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

Realme GT 6 5Gzoom icon
88

Realme GT 6 5G Deals

Federal बैंक क्रेडिट कार्ड से Realme GT 6 5G स्मार्टफोन को खरीदने पर सीधा 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर 1,842 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है।