Published By: Mona Dixit| Published: Jan 13, 2023, 01:16 PM (IST)
सैमसंग के इस 5G फोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2400 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिवाइस थिन और लाइट डिजाइन में आता है।
इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। साथ ही फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इसके बैड साइड में चार कैमरे लगे हैं। इसमें 108MP का मेन सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5MP का डेप्थ और 5MP का मेक्रो लेंस शामिल है।
5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 802.11 और Bluetooth v5.0 दिया गया है। हैंडसेट फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 41,999 रुपये से शुरू है। इसे Flipkart से अभी खरीदने पर फ्लैट 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है। हालांकि, यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। साथ ही बता दें कि यह लिमिटेड टाइम ऑफर है। इस पर 22000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।