Published By: Harshit Harsh| Published: Apr 25, 2023, 04:32 PM (IST)
Realme 10 Pro+ 5G में 6.7 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। रियलमी के इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, फोन का डिस्प्ले TUV Rheinland Low Blue Light फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में पंच-होल डिजाइन दिया गया है।
रियलमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट मिलता है। फोन में 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन की RAM और इंटरनल स्टोरेज को एक्सटेंड किया जा सकता है।
Realme 10 Pro+ 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए USB Type C 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साथ ही, यह फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।
Realme 10 Pro+ 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।
रियलमी का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 25,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन को Flipkart से खरीदने पर 1,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट HDFC बैंक के कार्ड पर मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है।