
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 07, 2025, 05:03 PM (IST)
Zoho Vani
Zoho ने हाल ही में Vani नाम का नया विजुअल कोलैबोरेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म Google Workspace, Microsoft और Zoom जैसे टूल्स को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है। Vani का मुख्य उद्देश्य टीम्स को आसानी से सहयोग और विजुअल लर्निंग के माध्यम से काम करना है। इसमें इन्फिनिट व्हाइटबोर्ड, वीडियो कॉलिंग, कमेंट्स पैनल, प्रोजेक्ट टाइमलाइन, डेटाबेस टेबल और प्रीलोडेड टेम्प्लेट जैसी सुविधाएं हैं। इसके साथ ही, Generative AI का इस्तेमाल कंटेंट बनाने और समरी तैयार करने में किया जा सकता है।
Vani को खासतौर पर छोटे व्यवसायों और आधुनिक टीम्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें माईंड मैप्स, फ्लोचार्ट्स, स्टिकी नोट्स और स्केच जैसी विज़ुअल टूल्स शामिल हैं। यूजर्स ‘Spaces’ और ‘Zones’ के जरिए अपने काम को व्यवस्थित कर सकते हैं। Spaces फोल्डर की तरह होते हैं और Zones उसके अंदर के कैनवास हैं। इसके अलावा Vani में बिल्ट-इन वीडियो मीटिंग, रिएक्शन्स, कमेंट्स और वर्कफ्लो मैनेजमेंट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। AI की मदद से टीम्स जल्दी निर्णय ले सकती हैं और मुश्किल विचारों को आसानी से समझ सकती हैं।
Vani का लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब भारत सरकार देशी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए जोर दे रही है। हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने अधिकारियों को Zoho Office Suite अपनाने का निर्देश दिया है। इसे स्वदेशी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया गया है। IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी Zoho टूल्स का इस्तेमाल करते हुए प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन दी और नागरिकों से देशी प्रोडक्ट्स अपनाने की अपील की। यह कदम अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते ट्रेड टेंशन के बीच आया है।
Zoho ने Vani को डेस्कटॉप और ब्राउजर पर उपलब्ध कराया है, जबकि मोबाइल वर्जन जल्द लॉन्च होगा। कंपनी छोटे और मिड-साइज़ टीम्स को ध्यान में रखते हुए Rs 399 प्रति माह से Zoho Workplace पैकेज ऑफर कर रही है। इसमें 1 TB स्टोरेज, 100 GB अतिरिक्त यूजर स्टोरेज और 1000 पार्टिसिपेंट्स की ऑनलाइन मीटिंग की सुविधा है। Zoho पहले ही देश में WhatsApp का ऑप्शन Arattai लॉन्च कर चुका है। अब Vani और Zoho Workplace के जरिए कंपनी Google और Microsoft के टूल्स को टक्कर देना चाहती है और स्वदेशी टेक्नोलॉजी को मजबूत बनाना चाहती है।