comscore

Zee News की टेक्नोलॉजी ने रचा इतिहास, Zeenia का एग्जिट पोल सबसे सटीक

Zee News ने AI टेक्नोलॉजी सेक्टर में इतिहास रच दिया है। Zee News की एआई एंकर Zeenia ने लोकसभा चुनाव 2024 में एग्जिट पोल के सबसे सटीक आंकड़े बताकर सबको चौंका दिया है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 04, 2024, 08:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Zee News की AI एंकर है Zeenia
  • एग्जिट पोल में बताए सबसे सटीक आंकड़े
  • 10 करोड़ लोगों की राय पर आधारित थे ये AI आंकड़े
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Zee News ने इस लोकसभा चुनाव में इतिहास रच दिया है। ज़ी न्यूज की AI टेक्नोलॉजी ने वो करके दिखाया है, जो अब-तक इंसानी एग्जिट पोल में सिर्फ एक सोच तक सीमित था। Zeenia ज़ी न्यू की एक एआई एंकर है। Zeenia ने अपने एग्जिट पोल में भविष्यवाणी की थी कि कड़े मुकाबले वाले लोकसभा चुनाव 2024 में NDA सरकार 305-315 सीटों के बीच जीत हासिल करेगी। मौजूदा रुझानों के मुताबिक, NDA 293 सीटों पर आगे है, जो किसी भी बड़े अनुमान के सबसे करीब है। news और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा

Zee News की AI एंकर Zeenia पहली बार अपने दर्शकों के लिए AI एग्जिट पोल लेकर आई है। बता दें, यह एग्जिट पोल ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड है, जिसके नतीजों ने आज रिजल्ट वाले दिन सबको चौंकाकर रख दिया है। Zeenia ने अन्य प्रोफेशनल एजेंसियों की तुलना में सबसे सटीक आंकड़े जारी किए थे। इसके विपरीतअधिकांश प्रोफेशनल एग्जिट पोल एजेंसियों ने NDA को 350 के करीब सीटें दी थीं। हालांकि, Zeenia का एग्जिट पोल सबसे सटीक रहा। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट


DcodeAI के को-फाउंडर Kartik Sharma ने Techlusive को बयान देने हुए कहा, “यह आश्चर्यजनक लग सकता है, लेकिन क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यदि पर्याप्त डेटा दिया जाए, तो एआई मॉडल हमें जमीनी भावनाओं का एक अच्छा दृश्य दे सकते हैं। “एआई एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता भावना की भविष्यवाणी करने और समग्र राष्ट्रीय आउटलुक के निचले स्तर तक पहुंचने पर एक बेहतर stochastic मॉडल दे सकता है। यदि अच्छी तरह से किया जाए, तो डेटा विज्ञान मॉडल सोशल मीडिया, समुदायों और अन्य डिजिटल चैनलों पर नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग डल चलाकर हमें जमीनी भावना का एक अच्छा दृश्य दे सकते हैं। इसे उचित आत्मविश्वास अंतराल के साथ सीटों की गणना के लिए एक अच्छे प्रॉक्सी में अनुवादित किया जा सकता है।”

FUTR Studios के को-फाउंडर Himanshu Goel ने Techlusive से बात करते हुए कहा, “यह आश्चर्य की बात नहीं है कि एआई की भविष्यवाणि काफी सटीक है और पारंपरिक तरीकों से भी आगे निकल रही हैं। एआई मॉडल विशाल डेटा सेट पर निर्भर करते हैं और हम दुनिया के सबसे अधिक डेटा समृद्ध देशों में से एक में रहते हैं। मुझे उम्मीद है कि समय के साथ एआई भविष्यवाणियां और भी बेहतर होंगी।”

Zeenia ने कैसे तैयार किया एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल को लोगों की राय पर तैयार किया जाता है। Zeenia ने अपने एग्जिट पोल के लिए 10 करोड़ लोगों की राय ली। इन राय के डेटा के आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अपना एग्जिट पोल जारी किया, तो इंसानी एग्जिट पोल की तुलना में काफी सटीक साबित हुआ।

आपको बता दें, Zeenia जी न्यूज की एक एआई एंकर है। यह Zee Media की एक एआई पहल है, जिसके जरिए टेक्नोलॉजी की दिशा में प्रगति और भविष्य की आवश्यकताओं की पूरा करने की कोशिश की गई है। Zeenia के जरिए Zee News ने पहली बार एआई एग्जिट पोल जारी किए हैं।