comscore

YouTube ने भारत में लॉन्च किया Premium Lite सब्सक्रिप्शन, मिलेंगे भर-भर के फायदें, बस इतनी होगी कीमत

क्या आप YouTube के एड-फ्री वीडियो का मजा लेना चाहते हैं, लेकिन पूरा Premium प्लान महंगा लग रहा है? अब YouTube ने भारत में Premium Lite लॉन्च किया है, जिसमें आप कम कीमत में वीडियो बिना विज्ञापन देख सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 29, 2025, 03:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

YouTube ने भारत में नया सब्सक्रिप्शन प्लान YouTube Premium Lite लॉन्च किया है। यह खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो महंगा YouTube Premium नहीं ले सकते, Premium Lite में आप गेमिंग, फैशन, ब्यूटी और न्यूज जैसे वीडियो बिना एड (बिना विज्ञापन) देख सकते हैं, लेकिन इस प्लान में YouTube Music शामिल नहीं है। भारत में YouTube Premium की कीमत सालाना ₹1490 है, जबकि नया Premium Lite सिर्फ ₹89 प्रति महीने में मिलेगा। यह वही कीमत है जो छात्रों को Premium सब्सक्रिप्शन के लिए मिलती है।

क्या सभी तरह की वीडियो एड-फ्री होंगे?

YouTube Premium Lite में यूजर्स कोज्यादातर वीडियो एड-फ्रीदेखने का ऑप्शन मिलेगा, लेकिन कंपनी ने यह साफ नहीं बताया किज्यादातर वीडियोमें कौन-कौन से वीडियो शामिल होंगे इस प्लान में वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने या ऑफलाइन डाउनलोड करने की सुविधा नहीं होगी, जो कि फुल Premium प्लान में होती है, Lite प्लान मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर काम करेगा लेकिन कंपनी ने कहा है कि म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट्स पर अभी भी विज्ञापन दिख सकते हैंसाथ ही सर्च या ब्राउजिंग करते समय भी कुछ Ads दिख सकते हैं

YouTube Premium और Lite की कीमतें

भारत में YouTube Premium के बाकी प्लान इस तरह हैं

Individual Plan: ₹149 प्रति माह

दो सदस्य वाला प्लान: ₹219 प्रति माह

Family Plan: ₹299 प्रति माह, इसमें 5 लोग जोड़ सकते हैं

इसके मुकाबले Premium Lite बहुत सस्ता है और इसमें सिर्फ एड-फ्री वीडियो देखने का ऑप्शन मिलता है, Lite प्लान के साथ अब यूजर्स कम कीमत में YouTube का एड-फ्री मजा ले सकते हैं, लेकिन Music और ऑफलाइन फीचर्स इसमें नहीं हैं

भारत और अमेरिका में Premium Lite का अंतर

YouTube Premium Lite सबसे पहले अमेरिका में मार्च 2025 में लॉन्च हुआ थावहां इसकी कीमत $7.99 प्रति माह (लगभग ₹709) थी, जो भारत की कीमत से काफी महंगी थीअब भारत में यह कम कीमत में मिलने से यूजर्स के लिए आसान और सस्ता ऑप्शन बन गया हैYouTube के इस कदम से प्लेटफॉर्म पर अधिक लोग एड-फ्री वीडियो देख पाएंगे और सब्सक्रिप्शन बढ़ सकता है, खासकर छोटे बजट वाले यूजर्स के लिए