Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 20, 2023, 02:28 PM (IST)
YouTube की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और अब Google ने YouTube Music के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स के लिए हाल ही सुने गए गाने (Recently song) ऑटोमैटिक डाउनलोड होंगे। बताते चलें कि YouTube का स्वामित्व गूगल के पास है। 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, सेटिंग में एक नया ऑप्शन देखे को मिलेगा। इसमें यूजर्स अधिकतम 200 तक सॉन्ग को डाउनलोड कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर डिवाइस में ऑन पाया गया है। और पढें: Google Photos जल्द ला रहा है कमाल का फीचर, स्मार्टफोन यूजर्स की ये बड़ी परेशानी होगी हल
रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube premium सब्सक्रिप्शन यूजर्स को सेटिंग्स के अंदर Downloads and storage में एक फीचर देखने को मिलेगा। नए अपडेट के मुताबिक, इसमें अधिकतम 200 सॉन्ग को शामिल किया जा सकेगा। हालांकि पुराने सॉन्ग ऑटोमैटिक डिलीट होंगे या फिर उन्हें डिलीट करना होगा, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है। और पढें: OpenAI ने ChatGPT Translate किया लॉन्च, क्या Google Translate की बादशाहत होगी खत्म?
YouTube premium में स्मार्ट डाउनलोड का भी ऑप्शन है, जिसमें अधिकतम 500 सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी इसकी मदद से यूजर्स के ऑफलाइन एक्सपीरियंस को बेहतर करना चाहती है। और पढें: भारतीय AI स्टार्टअप्स के लिए गूगल का बड़ा दांव, लॉन्च किया नया खास प्रोग्राम
YouTube ने हाल ही में यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए पॉडकास्ट का ऐलान किया है। यह फीचर यूट्यूब स्टूडियो के अंदर शामिल किए जा सकता है और यह जल्द ही यूट्यूब म्यूजिक ऐप के लिए पेश किया जाएगा। यह फीचर अभी सिर्फ अमेरिका के लिए जारी किया है।
YouTube लगातार अपने सब्सक्रिप्शन बेस्ड YouTube Premium का यूजरबेस बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए कंपनी एक मुफ्ट का ट्रायल मिल रहा है। यूट्यूब प्रीमियम में यूजर्स को बगैर विज्ञापन के वीडियो देखने को मिलते हैं। इसके अलावा यूट्यूब म्यूजिक को भी एड फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं।
YouTube Premium का शुरुआती मंथली प्लान 129 रुपये का है। एक महीने के ट्रायल के बाद अगर आगे भी यूट्यूब प्रीमियम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो 129 रुपये प्रति महीना खर्च करना होगा।