
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 10, 2025, 01:58 PM (IST)
YouTube
YouTube ने गुरुवार को एक नया पायलट प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसके तहत पहले टर्मिनेट हुए क्रिएटर्स अब नया चैनल बनाने का अनुरोध कर सकते हैं। YouTube पर क्रिएटर्स अपना कंटेंट पब्लिश करके पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें कम्युनिटी गाइडलाइन्स का पालन करना होता है। अगर कोई क्रिएटर इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका चैनल टर्मिनेट किया जा सकता है। अब तक टर्मिनेट किए गए चैनल को वापस लाने का कोई तरीका नहीं था लेकिन इस नए पायलट प्रोग्राम से क्रिएटर्स को दूसरा मौका मिलेगा। और पढें: YouTube में एक साथ आ रहे कई फीचर्स, बदल जाएगा वीडियो बनाने और गाने सुनने का अंदाज
YouTube ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह प्रोग्राम पहले टर्मिनेट हुए क्रिएटर्स को नया चैनल शुरू करने का मौका देगा। नया चैनल बनाने के लिए YouTube कुछ फैक्टर्स को ध्यान में रखेगा। इसमें यह देखा जाएगा कि क्या क्रिएटर ने लगातार या गंभीर रूप से कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया था या उनकी ऑन और ऑफ प्लेटफॉर्म एक्टिविटी YouTube कम्युनिटी के लिए नुकसानदायक हो सकती है। ऐसे मामलों में क्रिएटर्स नए चैनल के लिए योग्य नहीं होंगे। इसके अलावा जो क्रिएटर्स अपने चैनल में कॉपीराइट उल्लंघन या क्रिएटर रिस्पॉन्सिबिलिटी पॉलिसीज का उल्लंघन करने के कारण टर्मिनेट हुए हैं, वे भी इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हो सकते। और पढें: YouTube ने मोनेटाइजेशन पॉलिसी में दी ढील, अब सिर्फ 500 सब्सक्राइबर्स के साथ होगी जबरदस्त कमाई
Eligible क्रिएटर्स अपने पहले टर्मिनेट किए गए चैनल से YouTube Studio (डेस्कटॉप) पर लॉग इन करने पर नया चैनल बनाने का ऑप्शन देख सकेंगे। अगर उनका अनुरोध स्वीकार हो जाता है तो वे नया चैनल क्रिएट कर सकेंगे, लेकिन जो क्रिएटर्स अपना YouTube चैनल या Google अकाउंट डिलीट कर चुके हैं, वे फिलहाल इस ऑप्शन को नहीं देख पाएंगे। YouTube ने यह भी बताया कि क्रिएटर्स अपने चैनल के टर्मिनेशन के एक साल के भीतर नए चैनल के लिए आवेदन नहीं कर सकते। हालांकि इस अवधि में वे चैनल टर्मिनेशन के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
हालांकि यह एक नया चैनल होगा क्रिएटर्स को अपनी कम्युनिटी को फिर से बनाना होगा। इसके लिए वे अपने पुराने वीडियो को फिर से अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अगर उनका नया चैनल YouTube Partner Program के मानदंडों को पूरा करता है तो वे इस प्रोग्राम के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। YouTube का यह नया पायलट प्रोग्राम उन क्रिएटर्स के लिए एक नया अवसर है, जो अपनी कम्युनिटी को फिर से बनाना चाहते हैं और अपने कंटेंट के माध्यम से फॉलोवर्स के साथ जुड़ना चाहते हैं।