11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

YouTube चैनल कभी नहीं होगा बंद, धड़ल्ले से ऐसे यूज करो AI

इन दिनों YouTube पर AI कंटेंट को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं कि AI से बना कंटेंट अब कमाई नहीं कर पाएगा। लेकिन सच्चाई कुछ और है YouTube ने खुद साफ किया है कि क्रिएटिव AI कंटेंट पूरी तरह से सुरक्षित है।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 11, 2025, 01:13 PM IST

Youtube
Youtube

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बड़ी अफवाह फैल रही है कि 15 जुलाई 2025 से YouTube सभी AI और दोहराए गए कंटेंट वाले चैनलों को demonetize करने जा रहा हैइससे बहुत से क्रिएटर्स परेशान हो गए हैंलेकिन हकीकत कुछ और ही हैYouTube ने खुद बताया है कि यह कोई नई पॉलिसी नहीं है, बल्कि पहले से मौजूदRepetitious Content” पॉलिसी का नाम बदलकर अबInauthentic Content” कर दिया गया हैइसका मतलब है कि अगर आप पहले से original, यूजफुल या एंटरटेनमेंट कंटेंट बना रहे हैं, तो आपके लिए कुछ भी नहीं बदला है

AI से बना कंटेंट होगा मोनेटाइज, लेकिन शर्तें हैं जरूरी

AI कंटेंट को लेकर सबसे ज्यादा भ्रम फैला हैबहुत से लोग समझ रहे हैं कि अब AI से बना वीडियो YouTube पर कमाई नहीं कर पाएगा, लेकिन YouTube ने साफ-साफ कहा है कि ऐसा नहीं हैआप AI टूल्स का यूज कर सकते हैं, जब तक आप उसमें खुद की सोच, मेहनत और कुछ नया जोड़ते हैंबस इतना ध्यान रखना है कि कंटेंट गुमराह करने वाला, deepfake या भ्रामकहोअगर आप ऐसा कुछ बना रहे हैं, तो आपको सिर्फ disclosure देना होगामतलब साफ है AI को आप creativity के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, ये कोई पाबंदी नहीं बल्कि एक सुविधा है

कौन सा कंटेंट अब भी Monetize नहीं होगा?

YouTube ने कुछ उदाहरण भी दिए हैं जिनसे समझा जा सकता है कि किस तरह का कंटेंट अब भी demonetize हो सकता हैजैसे एक जैसे वीडियो जो बस शब्द बदलकर बार-बार डाले जाते हैं, बिना किसी नयापन के, ऐसे स्लाइडशो जिनमें हर बार वही आवाज और narration होती है या फिर कोई वीडियो सीरीज जिसमें originality का बिल्कुल नही होलेकिन अगर आप हर वीडियो में commentary, नया visual, editing या जानकारी जोड़ते हैं तो आपके वीडियो अब भी पूरी तरह से मोनेटाइजेशन के योग्य होगा

Reused कंटेंट और Reaction चैनलों पर भी नहीं पड़ेगा असर

Reaction वीडियो और Compilation चैनलों को लेकर भी सवाल उठे हैं, लेकिन YouTube ने बताया कि उनकी Reused Content पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर आप किसी वीडियो पर अपना reaction देते हैं, analysis या commentary जोड़ते हैं या उसे entertaining/educational बनाते हैं तो आपके वीडियो monetize हो सकते हैं। आखिर में क्रिएटर्स को बस यही सलाह दी गई है डरें नहीं, सही जानकारी पर भरोसा करें, हर वीडियो में कुछ न कुछ original value जोड़ें और AI का समझदारी से यूज करें। YouTube की 15 जुलाई की अपडेट सिर्फ एक एक्सप्लेनेशन है, न कि नई पॉलिसी। अगर आप quality, originality और honesty के साथ काम कर रहे हैं तो आपके चैनल को कोई खतरा नहीं है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language