Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 16, 2025, 05:53 PM (IST)
Top 5 tablets launched in India 2025: पिछले कुछ समय से मार्केट में टैबलेट्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। न केवल वीडियो स्ट्रीमिंग व गेमिंग बल्कि आज के समय में लैपटॉप की जगह लोग टैबलेट्स पर ऑफिशियल काम करना पसंद करते हैं। यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मार्केट में कई दमदार टैबलेट्स लॉन्च किए गए हैं। यहां देखें साल 2025 में लॉन्च हुए प्रीमियम टैबलेट्स की लिस्ट। और पढें: Year Ender 2025: साल 2025 में लॉन्च हुए ये Top-5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, रिजल्ट मिलेगा DSLR जैसा
iPad Pro (2025) को कंपनी ने 99,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दाम टैब के 11 इंच मॉडल WIFI वेरिएंट की है। वहीं, इसका एक Wifi Cellular ऑप्शन की कीमत 1,19,900 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो आईपैड प्रो (2025) में कंपनी ने 13 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस टैब में M5 चिप मिलती है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 12MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 12MP का ही फ्रंट कैमरा मौजूद है। टैब में 31.29Wh बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह टैब सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक चलता है। और पढें: Best Tablets Under 30000: लैपटॉप की कमी पूरी करेंगे ये धाकड़ टैब, दाम 30 हजार से कम
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra (cellular) को कंपनी ने 93,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दाम 12GB RAM + 128GB स्टोरेज का है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस टैब में 14.6 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, टैब MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इस टैब नमें 8,400mAh तक की बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। और पढें: iPad Pro नई M5 चिप के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
OnePlus Pad 3 को कंपनी ने 47,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दाम टैब के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 13.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस टैब की बैटरी 12,140mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Xiaomi Pad 7 को कंपनी ने 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दाम टैब के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की है। फीचर्स की बात करें, तो शाओमी के टैब में 11.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, टैब Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इस टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ टैब में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 8850mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।