Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 03, 2023, 03:06 PM (IST)
स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने तमाम टीजर्स जारी करने के बाद आखिरकार Redmi Fire TV की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। कंपनी का यह पहला स्मार्ट टीवी है, जो Fire OS के साथ आएगा। इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, टीवी के रिमोट में एक शॉर्टकट बटन मिलेगा, जिससे यूजर Alexa वॉइस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकेंगे। साथ ही, अपकमिंग टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और यूट्यूब का एक्सेस भी मिलेगा।
शाओमी के अनुसार, Redmi Fire TV 14 मार्च को भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। यह टीवी ग्राहकों के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर उपलब्ध होगा। हालांकि, टीवी की कीमत के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिला है। ऐसे में कहना मुश्किल होगा कि टीवी की कीमत कितनी रखी जाएगी।
रेडमी फायर टीवी की बिल्ट क्वालिटी बेहतर होगी और इसके बेजल पतले होंगे। यह टीवी शानदार विजुअल के साथ ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एयरप्ले और मिराकास्ट का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, टीवी के रिमोट में Alexa वॉइस असिस्टेंट सहित प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और अमेजन म्यूजिक के लिए लॉन्च बटन मिलेंगे।
कंपनी का अपकमिंग स्मार्ट टीवी इंडियन मार्केट में Croma, Onida और AKAI जैसी कंपनियों के टीवी जोरदार टक्कर दे सकता है।
आपको बता दें कि शाओमी ने कुछ दिन पहले भारतीय बाजार में Xiaomi 13 Pro को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। अब फीचर पर नजर डालें, तो यह डिवाइस 50MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसमें कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन मिलती है।
इसके अलावा, पावर के लिए मोबाइल फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, मोबाइल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,820mAh की बैटरी दी गई है।