
Xiaomi QLED TV X Pro Smart TV सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने मार्केट में 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच के स्क्रीन साइज पेश किए हैं। फीचर्स की बात करें, तो ये टीवी Quad Core A5 प्रोसेसर से लैस है। इन टीवी में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, इनमें 34W स्पीकर की सुविधा दी गई है। टीवी Google TV पर काम करता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Xiaomi QLED TV X Pro Series को 3 स्क्रीन साइज में पेश किया है। टीवी के 43 इंच मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 55 इंच मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है। 65 इंच वर्जन की कीमत 61,999 रुपये है। इन सभी मॉडल्स को आप ऑनलाइन Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। इनकी सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी। इसी इवेंट के दौरान ऐलान किया गया कि टीवी का 32 इंच मॉडल मई से उपलब्ध होगा।
फीचर्स की बात करें, तो टीवी में 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मिलते हैं। इन टीवी में 4K (2,160×3,840 पिक्सल) रेजलूशन मिलता है। साथ ही 178 व्यूविंग एंगल मौजूद है। टीवी का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसमें Vivid Picture Engine 2 टेक्नोलॉजी दी गई है। साथ ही HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, टीवी Quad Core A55 चिप से लैस है। साथ ही टीवी Google TV के साथ Xiaomi के Patchwall UI के साथ आते हैं।
ऑडियो के लिए 32 इंच मॉडल में 30W स्पीकर दिए गए हैं। वहीं, 55 इंच और 65 इंच मॉडल में 34W स्पीकर मौजूद हैं। इनमें Xiaomi Sound, Dolby Audio, DTS:X और DTS Virtual: X technology आदि का सपोर्ट दिया गया है। इन टीवी में 2GB RAM व 32GB स्टोरेज मौजूद है, जिसमें आप अपने फेवरेट गेम व ओटीटी प्लेटफॉर्म को इंस्टॉल कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ, डुअल-बैंड वाई-फाई आदि शामिल है। तीनों ही टीवी में Xiaomi TV+ मिलता है, जिसके जरिए आप फ्री लाइव चैनल्स को एक्सेस कर सकते हैं। टीवी Apple AirPlay 2 को भी सपोर्ट करते हैं। टीवी में Google Chromecast और Miracast इन-बिल्ट मिलते हैं। साथ ही इसमें Google Voice Assistant सपोर्ट मौजूद है, जिसके जरिए आप टीवी को अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language