
Xiaomi एक नए टैबलेट पर काम कर रहा है और जल्द ही उसे लॉन्च किया जा सकता है। इस टैबलेट का नाम Xiaomi Pad 6 होगा और इसे 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टेड पाया है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, यह टैबलेट झटपट चार्ज होने वाली तकनीक के साथ दस्तक देगा और इसमें 67W का फास्ट चार्जर मिलेगा। अफवाहों पर गौर करें तो यह दो वेरिएंट में और मार्च या अप्रैल महीने के दौरान दस्तक दे सकता है।
Xiaomi Pad 6 का मॉडल नंबर 23046P50C स्पॉट किया गया है और C का मतलब चीनी वेरिएंट है। इ इसे हाल ही में टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने भी स्पॉट किया था और उसमें एक टेस्ट कंडक्ट किया था। इस टेस्ट में चार्जिंग स्पीड का परीक्षण हुआ था, जिसमें चार्जिंग एडेप्टर का मॉडल नंबर MDY-12-EF है। इससे संकेत मिलते हैं कि Xiaomi Pad 6 67W के फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। इस लिस्टिंग से इसके अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं मिली है।
Xiaomi के इस अपकमिंग टैबलेट को लेकर इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। उन रिपोर्ट्स में इस टैब के संभावित फीचर्स के बारे में बताया गया है। इस टैबलेट में संभावित MediaTek’s Dimensity 9000 या Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। इसमें एक प्रो और दूसरा स्टैंडर्ड वेरिएंट दस्तक देगा। स्टैंडर्ड वेरिएंट में Snapdragon 870 दिया जायेगा।
Xiaomi Pad 6 के डिस्प्ले का साइज तो नहीं बताया है लेकिन इसमें बेहतर रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में दावा किया था कि Xiaomi Pad 5 की तुलना में बेहतर स्क्रीन मिलेगी। इस टैबलेट में 120Hz या 144Hz रिफ्रेश रेट्स का स्क्रीन इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Xiaomi Pad 6 में 10000mAh की dual-cell बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा। सामने आई एक फोटो में इस टैबलेट को बैक पैनल से दिखाया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें एक बड़ा लेंस है और नीचे की तरफ दो छोटे लेंस मौजूद हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language