
Xiaomi Pad 6 लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट अनाउंस कर दी है। कंपनी ने अपने इस एंड्रॉयड टैबलेट को Xiaomi Pad 6 Pro के साथ अप्रैल में ही चीन में लॉन्च कर दिया था। अब यह भारतीय बाजार में एंट्री के लिए तैयार है। Xiaomi Pad 6, सीरीज का बेस वेरिएंट है। Xiaomi India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके टैबलेट की लॉन्च डेट अनाउंस की है। इसके सभी फीचर्स आदि जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Xiaomi India ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लॉन्च डेट अनाउंस की है। ट्वीट के अनुसार, Xiaomi Pad 6 भारत में 13 जून, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी टैबलेट को लिस्ट कर दिया गया है और इसके लिए एक माइक्रो साइट लाइव हुई है।
Discover the epitome of performance, style, & versatility – all packed into one extraordinary tablet.
Introducing the #𝐗𝐢𝐚𝐨𝐦𝐢𝐏𝐚𝐝𝟔, launching on 𝟭𝟯.𝟬𝟲.𝟮𝟬𝟮𝟯.
Take your tablet game to a whole new level & #𝐃𝐨𝐈𝐭𝐁𝐞𝐭𝐭𝐞𝐫!
Know more: https://t.co/OL1nMG54iS pic.twitter.com/X8mRvuWWrmAmazon Prime Day Sale: Apple और Samsung ब्रांड के टैब हुए सस्ते, सेल में 60% तक गिरे टैब्स के दामयहां भी पढ़ें— Xiaomi India (@XiaomiIndia) June 5, 2023
पेज पर भी टैबलेट की लॉन्च डेट बताई गई है। वेबसाइट पर लाइव हुए पेज पर Notify Me बटन भी दिया गया है। साथ ही, टैबलेट की कई फोटोज और खास फीचर्स भी बताए गए हैं। इसके अलावा, अभी सेल डेट और कीमत से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वेबसाइट पर टैबलेट के लिए लाइव हुए पेज के अनुसार, Xiaomi Pad 6 एक स्टाइलस और एक फोलियो कीपैड दोनों को सपोर्ट करेगा। साथ ही, टैबलेट में डॉल्बी विजन-पावर्ड डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस-ट्यून स्पीकर भी मिल रहे हैं।
Xiaomi का आने वाला टैबलेट 6.51mm पतला है और इसका वजन 500 ग्राम से भी कम है। इसके बैक पर दिया गया कैमरा मॉड्यूल Xiaomi 13 Pro जैसा दिखता है। कंपनी के टैबलेट में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है।
चीन में लॉन्च हुए इस टैबलेट में 11 इंच का 2.8k रेजलूशन वाला LCD डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 144hz, आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1400:1 है। प्रोटेक्शन के लिए स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है। वहीं, यह टैबलेट Android 13 पर काम करता है।
टैबलेट में 13MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पैड 6 टैबलेट में 8,840mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 1899 चीनी युआन लगभग 22,656 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language