comscore
News

iQOO का पहला टैबलेट 23 मई को होगा लॉन्च, 12GB RAM तक मिलेंगे ये मॉडल्स

iQOO कंपनी 23 मई को लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट में कंपनी iQOO Neo 8 सीरीज और iQOO Pad लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले आइकू का पहला एंड्रॉइड टैबलेट ऑनलाइन लिस्ट हो गया है।

  • Published: May 18, 2023 1:51 PM IST

Highlights

  • iQOO Pad चीन में 23 मई को होगा लॉन्च
  • iQOO का पहला टैबलेट 10,000mAh बैटरी से हो सकता है लैस
  • 23 मई को कंपनी लॉन्च करेगी IQOO Neo 8 सीरीज
Iqoo


iQOO कंपनी ने हाल ही में iQOO Neo 8 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म की थी। वहीं, अब कंपनी ने अपने पहले टैबलेट iQOO Pad की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। इतना ही नहीं कंपनी अपने पहले एंड्रॉइड टैबलेट के फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी टीज कर रही है। बता दें, लॉन्च से पहल यह टैब ऑनलाइन साइट पर स्पॉट किया गया है, जहां इसके RAM व स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी मिली है। आइकू 8 सीरीज की बात करें, तो इसमें iQOO Neo 8 और IQOO Neo 8 Pro फोन लॉन्च होंगे। Also Read - iQOO Pad जल्द होगा लॉन्च, 3C लिस्टिंग में सामने आए कई फीचर्स

iQOO कंपनी 23 मई को लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट में कंपनी iQOO Neo 8 सीरीज और iQOO Pad लॉन्च करेगी। आइकू 8 सीरीज से जुड़ी कई जानकारी ऑनलाइन सामने आ चुकी है। हालांकि, आइकू पैड अब धीरे-धीरे करके सामने आने लगी है।

लॉन्च से पहले कंपनी का पहला एंड्रॉइड टैबलेट JD.com पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए टैब के वेरिएंट्स की जानकारी मिली है। लिस्टिंग की मानें, तो यह टैब 4 वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। यह वेरिएंट्स 8GB RAM + 128GB storage, 8GB RAM + 256GB storage, 12GB RAM + 256GB storage और 12GB RAM + 512GB होंगे। वेरिएंट्स के अलावा, इस लिस्टिंग के जरिए टैबलेट से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

iQOO Pad Key Specifications

जैसे कि हमने बताया आइकू पैड के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक की मानें, तो टैब में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इस टैबलेट का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही, यह 2.8K रेजलूशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, टैब Mediatek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है। रैम व स्टोरेज की जानकारी आज लिस्टिंग के जरिए रिवील हो गई है, जिसमें 8GB और 12GB RAM ऑप्शन शामिल होंगे।

फोटोग्राफी के लिए टैबलेट के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग आदि के लिए इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

iQOO का यह पहला टैबलेट 10,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आ सकता है। इसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ व वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलेंगे।

  • Published Date: May 18, 2023 1:51 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.