06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WWDC 2024: iOS के लिए Apple ला रहा नया Passwords ऐप!

WWDC 2024 में एप्पल कई बड़ी घोषणाएं करने वाला है। इसमें iOS 18 समेत कई चीजें शामिल है। iOS 18 में कई धमाल फीचर्स आने वाले हैं। इसके साथ ही नया ऐप भी आ रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 07, 2024, 02:06 PM IST

Apple WWDC

Story Highlights

  • WWDC 2024 में एप्पल कई बड़ी घोषणाएं करने वाला है। इसमें iOS 18 समेत कई चीजें शामिल है। iOS 18 में कई धमाल फीचर्स आने वाले हैं। इसके साथ ही नया ऐप भी आ रहा है।

Apple के सबसे बड़े इवेंट में से एक WWDC 2024 का आयोजन 10 जून, 2024 को होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी iOS 18, iOS iPadOS, WatchOS 11 पेश करेगी। इवेंट से पहले खबरों में ही अपकमिंग iOS के बारे में कई जानकारियां सामने आ रही हैं। iOS 18 में कई AI फीचर्स मिलेंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि iOS 18, iPadOS 18, and macOS के लिए कंपनी एक नया पासवर्ड ऐप लेकर आ रही है। इस ऐप के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Apple Passwords App

Bloomberg के Mark Gurman की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, WWDC 2024 में एप्पल iOS 18, iPadOS 18 और macOS के लिए नया Passwords App भी पेश करेगा।

उनकी रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला है कि आने वाला पासवर्ड ऐप iCloud कीचेन द्वारा पावर्ड होगा। इस ऐप के जरिए यूजर्स सेव किए गए लॉगिन पासवर्ड तक आसानी से पहुंच पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पासवर्ड की सुविधा iOS, iPadOS और macOS में लंबे समय से है, लेकिन इसे एक्सेस करना थोड़ी लंबी प्रोसेस है। इसके लिए यूजर्स को तीन स्टेप फॉलो करने होंगे।

एक अलग ऐप यूजर्स को सिर्फ एक टैप से पासवर्ड एक्सेस करने में मदद करेगा। गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि आने वाला पासवर्ड ऐप लॉगिन को अकाउंट, वाई-फाई नेटवर्क और पासकी जैसी कैटेगरी में बांट देगा।

क्या है ऐप का उद्देश्य?

पासवर्ड ऐप का उद्देश्य सभी लॉगिन डिटेल को एक ऐप के इंटीग्रेट करना है। iOS और iPadOS का वर्तमान वर्जन पासवर्ड सेक्शन के अंदर वाई-फाई पासवर्ड और डिटेल नहीं दिखाता है।

यह iOS, macOS, iPadOS, Vision Pro हेडसेट और Windows कंप्यूटर के साथ भी काम करेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह ऐप यूजर्स को अन्य सर्विस से सेव गए पासवर्ड इम्पोर्ट करने की सुविधा भी देगा। इसके साथ ही, Apple, 1Password और LastPass जैसे अन्य लोकप्रिय पासवर्ड ऐप को टक्कर देना चाहता है। यह देखना बाकी है कि ऐप उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।

TRENDING NOW

इतना ही नहीं, Apple द्वारा WWDC में OpenAI के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करने की भी उम्मीद है और यह इवेंट मुख्य रूप से AI पर केंद्रित होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language