
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 11, 2024, 12:38 AM (IST)
Apple WWDC 2024 इवेंट के दौरान Apple Intelligence (AI) से भी पर्दा उठा दिया गया है। Apple Intelligence यूजर्स के लिए लिखने, फोटो बनाने व अलग-अलग काम कराने में मदद करेगा। साथ ही इन-डिवाइस एआई सुविधा के लिए कंपनी ने ChatGPT के साथ साझेदारी की है। यूजर्स Siri के जरिए सवाल कर सकते हैं, जिसका जवाब सीरी चैटजीपीटी के आधार पर देगी। साथ ही कंपनी ने सुनिश्चित किया है कि Apple Intelligence यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखेगा। और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद
Apple Intelligence यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का काम करेगा। इसके लिए इसमें कई क्षमताएं जोड़ी गई हैं। इनमें से एक Writing Tools हैं। Writing Tools को सभी डिवाइस के लिए पेश किया गया है। साथ ही आप इस एआई के जरिए अपने कॉन्टेस्ट की तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं। आप फोटो को अलग-अलग तरीकों से क्रिएट कर सकते हैं। और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
Siri में Apple Intelligence क्षमताएं पेश की गई है। इसके साथ Siri को और भी एडवांस कर दिया गया है। सीरी को नया लुक दिया गया है। अब सीरी से बात करते हुए आपके आईफोन के किनारे की लाइट प्ले हो जाएगी। स्क्रीन के बॉटम पर डबल टैब करके आप लिखकर भी सीरी को कमांड दे सकते हैं। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
इतना ही नहीं, अब सीरी आईफोन, आईपैड व मैक की सेटिंग्स और फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी देगी। सीरी आपके लिए फीचर को पूरी तरह स्टेप-बाय-स्टेप गाइड करेगी।
इसके अलावा, सीरी ऐप्स में भी आपकी तरह से फंक्शन कर सकती है। उदाहरण के तौर पर आप सीरी को अपने फोन गैलेरी से किसी दोस्त की फोटो ओपन करने का कमांड देते हैं, तो वे फोटो गैलेरी ओपन करके उस दोस्त की फोटो ओपन कर देगी। Apple का दावा है कि सिरी ये सभी काम बिना आपके पर्सनल डेटा को कलेक्ट किए करेगी।
Apple Intelligence नए Writing Tools के जरिए आपको मेल को रीराइट करने में मदद करता है। साथ ही आप Apple Intelligence को कमांड देकर स्पेशल निर्देश भी दे सकते हैं। Smart Reply के तहत Apple Intelligence आपके लिए मैसेज व मेल के रिप्लाई भी प्रोवाइड करता है। साथ ही यह आपके लिए बड़े मेल को समराइज करता है।
Apple Intelligence के जरिए आप Genmoji क्रिएट कर सकते हैं। इसमें आपको बस Apple Intelligence टेक्सट में कमांड देनी है। Image Playground में आप अपनी इमेजिनेशन को डिस्क्रिप्शन देकर अपनी मनपसंद फोटो क्रिएट कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप फोटो के बैकग्राउंड में मौजूद गैरजरूरी ऑब्जेक्ट्स को रिमूव भी कर सकते हैं। एआई फीचर आपको मैमोरी वीडियो क्रिएट करने की सुविधा भी देता है। आप अपनी फोटो व वीडियो के जरिए मैमोरी वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।
Notes में आप ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग के बाद यह ऑडियो के जरूरी प्वाइंट्स आपको सबमराइज करके देगा।
Apple Intelligence के लिए ChatGPT के साथ साझेदारी दी गई है। आप सीरी से सवाल कर सकते हैं और वह ChatGPT के जरिए आपको जवाब देगी। Writing Tools में भी चैटजीपीटी को इंटीग्रेट किया गया है। एप्पल डिवाइस के साथ आप चैटजीपीटी को बिना लॉग-इन करे इस्तेमाल कर सकते हैं। चैटजीपीटी iOS 18, iPadOS 18 व MacOS के साथ इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा।