comscore

क्या ट्रंप के टैरिफ के बाद iPhone हो जाएगा महंगा? इस सेक्टर पर मंडराया सबसे ज्यादा खतरा

डोनाल्ड ट्रंप की नई टैक्स(टैरिफ) नीति ने टेक वर्ल्ड में हलचल मचा दी है। टैरिफ बढ़ने से iPhone की कीमतों पर खतरा मंडरा रहा है। क्या आपका स्मार्टफोन अब और महंगा होगा? Apple के CEO टिम कुक के व्हाइट हाउस विजिट और ट्रंप की चेतावनियों ने सबका ध्यान खींचा है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 07, 2025, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple के CEO टिम कुक बुधवार को व्हाइट हाउस गए और वहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। उसी दिन अमेरिका में नए टैक्स (टैरिफ) को लेकर बड़ी खबर आई। इस मुलाकात के दौरान टिम कुक ने बताया कि Apple अब अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग (चीजें बनाने के काम) के लिए 100 बिलियन डॉलर और खर्च करेगा। यह पहले से तय 500 बिलियन डॉलर के ऊपर एक बड़ा निवेश है। इस फैसले को अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

ट्रंप की चेतावनी, अगला निशाना चिप और सेमीकंडक्टर

फिलहाल Apple को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कहा है कि अगली बार टैक्स (टैरिफ) और भी ज्यादा कड़े हो सकते हैं। उन्होंने इशारा किया कि जो भी चिप्स और सेमीकंडक्टर अमेरिका में बाहर से लाए जाएंगे, उन पर 100% टैक्स लगाया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो इसका असर सिर्फ अमेरिका नहीं बल्कि पूरी दुनिया की इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री पर पड़ेगा, क्योंकि इन चीजों की सप्लाई पूरी दुनिया में फैली हुई है।

फार्मा सेक्टर भी निशाने पर

ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी साफ किया कि फार्मास्यूटिकल्स यानी दवाइयों के आयात पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने संकेत दिए कि इन पर भी भारी-भरकम टैरिफ लगाए जा सकते हैं, जो धीरे-धीरे 250% तक जा सकते हैं। ट्रंप ने कहा, “हम अब उन सेक्टर्स को टारगेट कर रहे हैं, जो देश के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम हैं” इससे साफ है कि अब टैरिफ नीति सिर्फ सामान्य व्यापार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह खास इंडस्ट्रीज को निशाना बनाएगी।

क्या iPhone महंगे होंगे?

तो सवाल उठता है, क्या अब iPhone महंगे होंगे? अभी के लिए इसका जवाब है नहीं। भारत में बनी ज्यादातर चीजों पर भले ही भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जा रही हो, लेकिन Apple फिलहाल इस टैरिफ के दायरे से बाहर है। यानी iPhone की कीमतों पर तुरंत कोई असर नहीं दिखेगा। लेकिन ट्रंप की टैक्स (टैरिफ) लगाने की पॉलिसी बार-बार बदल रही है। आने वाले समय में अगर अलग-अलग सेक्टर पर अलग-अलग टैक्स लगाए गए, तो Apple भी इससे नहीं बच पाएगा। एक बात तो पक्की है इस ट्रेड वॉर का असर आपके स्मार्टफोन पर भी पड़ सकता है, यानी वह महंगा हो सकता है।