comscore

Wi-Fi 8: अब इंटरनेट चलेगा सुपरफास्ट स्पीड और मिलेगा दमदार कनेक्शन, क्या होंगे इसके फायदे

अब इंटरनेट चलेगा और भी तेज और बिना रुके, Wi-Fi 8 नाम की नई टेक्नोलॉजी आ रही है, जो आपके मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट डिवाइस को बहुत ही दमदार और भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्शन देगी। इससे वीडियो कॉल, गेम और ऑनलाइन काम सब कुछ पहले से ज्यादा अच्छा चलेगा। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 25, 2025, 06:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Wi-Fi 8 अगली पीढ़ी की वायरलेस टेक्नोलॉजी है, जिसे 2028 तक पूरी तरह से तैयार किया जाएगायह नई टेक्नोलॉजी खासतौर पर बेहतर नेटवर्क परफॉर्मेंस और भरोसेमंद कनेक्टिविटी के लिए डिजाइन की जा रही हैQualcomm जैसी बड़ी कंपनियां इस पर काम कर रही हैंWi-Fi 8 से स्मार्ट डिवाइसेज जैसे AR चश्मे, ड्रोन और बाकी वायरलेस डिवाइसेज को और बेहतर कनेक्शन मिलेगाइसका मकसदUltra High Reliability” (UHR) देना है यानी ऐसा नेटवर्क जो वायर कनेक्शन जितना भरोसेमंद हो

Wi-Fi 8 की मुख्य खूबियां

Qualcomm के अनुसार, Wi-Fi 8 में seamless roaming यानी एक access point से दूसरे पर बिना रुकावट के कनेक्शन ट्रांसफर हो सकेगाइसके अलावा latency बहुत कम होगी, जिससे वीडियो कॉल, गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे काम बेहद स्मूद होंगेभीड़भाड़ वाले एरिया में जहां बहुत सारे डिवाइस एक साथ नेटवर्क यूज कर रहे हों, वहां भी यह तेज स्पीड और बेहतर कनेक्शन देगाइसके साथ ही peer-to-peer communication (P2P) में भी सुधार होगा, जिससे डिवाइसेज आपस में आसानी से जुड़ सकेंगी

Wi-Fi 7 और Wi-Fi 8 में क्या अंतर होगा

Wi-Fi 7 पहले से काफी तेज है और Wi-Fi 6 की तुलना में ज्यादा एफ्फिसिएंट भी हैWi-Fi 7 ‘Extremely High Throughput’ (EHT) टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिससे तेज ट्रांसमिशन रेट मिलता हैलेकिन Wi-Fi 8 उससे एक कदम आगे जाएगायहकेवल स्पीड बढ़ाएगा, बल्कि नेटवर्क की reliability को भी सुनिश्चित करेगाWi-Fi 7 जहां performance और speed पर केंद्रित था, वहीं Wi-Fi 8 reliability और stability को बेहतर बनाएगा, जिससे नए डिवाइसेज को बेहतर सपोर्ट मिलेगा

भविष्य की तैयारियां और कंपनियों की भूमिका

Wi-Fi 8 को IEEE802.11bn नाम के नए स्टैंडर्ड के तहत डेवलप किया जा रहा है, जो मार्च 2028 तक फाइनल होगाQualcomm, MediaTek और बाकी कंपनियां इसके डेवलपमेंट में सहयोग कर रही हैंयह टेक्नोलॉजी खासकर उन जगहों के लिए यूजफुल होगी जहां एक साथ कई डिवाइस जुड़े रहते हैं, जैसे ऑफिस, स्टेडियम, एयरपोर्टसाथ ही इससे wearable devices और augmented reality (AR) gadgets के लिए नई संभावनाएं खुलेंगीआने वाले समय में AR ग्लासेस और स्मार्ट वियरेबल्स जैसे डिवाइसेज में Wi-Fi 8 का सपोर्ट देखा जा सकेगा Wi-Fi 8 केवल एक अपग्रेड नहीं, बल्कि वायरलेस नेटवर्क की दुनिया में बड़ा बदलाव लेकर आएगाइसकी मदद से यूजर्स कोवायर्ड-जैसा भरोसाऔर बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगाआने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी डिजिटल दुनिया को और भी आगे ले जाने का काम करेगी