
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 25, 2025, 06:11 PM (IST)
Wi-Fi 8
Wi-Fi 8 अगली पीढ़ी की वायरलेस टेक्नोलॉजी है, जिसे 2028 तक पूरी तरह से तैयार किया जाएगा। यह नई टेक्नोलॉजी खासतौर पर बेहतर नेटवर्क परफॉर्मेंस और भरोसेमंद कनेक्टिविटी के लिए डिजाइन की जा रही है। Qualcomm जैसी बड़ी कंपनियां इस पर काम कर रही हैं। Wi-Fi 8 से स्मार्ट डिवाइसेज जैसे AR चश्मे, ड्रोन और बाकी वायरलेस डिवाइसेज को और बेहतर कनेक्शन मिलेगा। इसका मकसद “Ultra High Reliability” (UHR) देना है यानी ऐसा नेटवर्क जो वायर कनेक्शन जितना भरोसेमंद हो।
Qualcomm के अनुसार, Wi-Fi 8 में seamless roaming यानी एक access point से दूसरे पर बिना रुकावट के कनेक्शन ट्रांसफर हो सकेगा। इसके अलावा latency बहुत कम होगी, जिससे वीडियो कॉल, गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे काम बेहद स्मूद होंगे। भीड़भाड़ वाले एरिया में जहां बहुत सारे डिवाइस एक साथ नेटवर्क यूज कर रहे हों, वहां भी यह तेज स्पीड और बेहतर कनेक्शन देगा। इसके साथ ही peer-to-peer communication (P2P) में भी सुधार होगा, जिससे डिवाइसेज आपस में आसानी से जुड़ सकेंगी।
From seamless mobility to smarter spectrum use, #WiFi8 is the next big thing in wireless connectivity. See how it’s being designed to meet the demands of tomorrow: https://t.co/Nql3PT6hhV pic.twitter.com/cedEPK1L08
— Qualcomm (@Qualcomm) July 23, 2025
Wi-Fi 7 पहले से काफी तेज है और Wi-Fi 6 की तुलना में ज्यादा एफ्फिसिएंट भी है। Wi-Fi 7 ‘Extremely High Throughput’ (EHT) टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिससे तेज ट्रांसमिशन रेट मिलता है। लेकिन Wi-Fi 8 उससे एक कदम आगे जाएगा। यह न केवल स्पीड बढ़ाएगा, बल्कि नेटवर्क की reliability को भी सुनिश्चित करेगा। Wi-Fi 7 जहां performance और speed पर केंद्रित था, वहीं Wi-Fi 8 reliability और stability को बेहतर बनाएगा, जिससे नए डिवाइसेज को बेहतर सपोर्ट मिलेगा।
Wi-Fi 8 को IEEE802.11bn नाम के नए स्टैंडर्ड के तहत डेवलप किया जा रहा है, जो मार्च 2028 तक फाइनल होगा। Qualcomm, MediaTek और बाकी कंपनियां इसके डेवलपमेंट में सहयोग कर रही हैं। यह टेक्नोलॉजी खासकर उन जगहों के लिए यूजफुल होगी जहां एक साथ कई डिवाइस जुड़े रहते हैं, जैसे ऑफिस, स्टेडियम, एयरपोर्ट। साथ ही इससे wearable devices और augmented reality (AR) gadgets के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी। आने वाले समय में AR ग्लासेस और स्मार्ट वियरेबल्स जैसे डिवाइसेज में Wi-Fi 8 का सपोर्ट देखा जा सकेगा। Wi-Fi 8 केवल एक अपग्रेड नहीं, बल्कि वायरलेस नेटवर्क की दुनिया में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। इसकी मदद से यूजर्स को “वायर्ड-जैसा भरोसा” और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगा। आने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी डिजिटल दुनिया को और भी आगे ले जाने का काम करेगी।