
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 24, 2025, 06:57 PM (IST)
Perplexity AI
आजकल AI की दुनिया में बड़ी-बड़ी कंपनियों के बीच होड़ लगी हुई है। ऐसे में एक छोटी सी स्टार्टअप कंपनी Perplexity AI ने सबका ध्यान खींच लिया है। यह कंपनी इतनी खास क्यों है कि Apple और Meta जैसे टेक दिग्गज इसे खरीदने की कोशिश कर रहे हैं? Perplexity AI का सर्च इंजन बहुत तेजी से लोगों को पसंद आ रहा है, क्योंकि यह सीधे और आसान तरीके से सवालों के जवाब देता है। अब सवाल ये है कि क्या यह स्टार्टअप Google जैसी कंपनियों को चुनौती दे सकता है? आइए जानते हैं। और पढें: Airtel यूज करने वालों का लगा जैकपॉट, 1 साल के लिए मिल रहा 17 हजार वाला Perplexity Pro AI टूल बिल्कुल फ्री
Perplexity AI एक नया और तेजी से फेमस हो रहा AI स्टार्टअप है, जिसकी शुरुआत 2022 में भारतीय मूल के अरविंद श्रीनिवास और उनकी टीम ने की थी। इसका मकसद है लोगों को जल्दी और सही जानकारी देना। Perplexity का AI सर्च इंजन ऐसा है जहां आप सीधे सवाल पूछ सकते हैं और आपको तुरंत आसान भाषा में जवाब मिल जाता है। साथ ही वो यह भी बताता है कि जवाब कहां से लिया गया है। इसकी खासियत यह है कि यह Google जैसे बड़े सर्च इंजनों को भी टक्कर देने लगा है। यही वजह है कि अब दुनिया की बड़ी कंपनियां जैसे Apple और Meta इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। और पढें: Firefox यूजर्स के लिए खुशखबरी, Perplexity AI ने बदल दिया सर्च का तरीका, ऐसे करें इस्तेमाल
Apple को कभी AI की शुरुआत करने वाली कंपनियों में गिना जाता था, खासकर जब उन्होंने Siri को लॉन्च किया था। लेकिन अब AI के इस नए युग में Apple पीछे होता नजर आ रहा है। उनकी नई टेक्नोलॉजी “Apple Intelligence” लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आई और Siri का नया वर्जन भी अब तक लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में Apple के लिए Perplexity एक गेम चेंजर बन सकता है। Perplexity की टेक्नोलॉजी, खासकर इसकी वॉयस सर्च और Apple-जैसे डिजाइन वाला इंटरफेस, iPhone यूजर्स के एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है। इसके अलावा Apple, जो अब तक Google पर डिफॉल्ट सर्च इंजन के लिए निर्भर है, लेकिन शायद अब वह खुद का एक AI-सर्च इंजन बनाना चाहता है। ऐसे में अगर Apple, Perplexity को खरीद लेता है, तो उसे एक नया, सुरक्षित और खुद का सर्च ऑप्शन मिल सकता है।
I guess everyone’s taking a look at buying #Perplexity #Apple execs have held internal discussions about potentially bidding for artificial intelligence startup Perplexity AI, seeking to address the need for more #AI talent & technology according to Bloomberg#Meta also bid… pic.twitter.com/s1Agmosoym
— Susan Li (@SusanLiTV) June 20, 2025
Meta लगातार AI के क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ाना चाहता है। लेकिन OpenAI, Google और Anthropic जैसी बड़ी कंपनियों के मुकाबले Meta अभी थोड़ा पीछे है। Meta ने अपना AI मॉडल Llama बनाया है, लेकिन इसके नए वर्जन Llama 4 को लोगों से उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब Meta ऐसी कंपनियों की तलाश में है जो उसकी AI को और मजबूत बना सकें। हाल ही में Meta ने Scale AI नाम की एक कंपनी में करीब ₹1.2 लाख करोड़ की बड़ी डील की है और अब वह Perplexity AI को खरीदने के बारे में सोच रहा है। Perplexity की टेक्नोलॉजी Meta के लिए बहुत काम की हो सकती है। इससे न सिर्फ उसका खुद का सर्च इंजन बन सकता है, बल्कि WhatsApp, Instagram और Facebook जैसे ऐप्स में भी स्मार्ट और पर्सनल असिस्टेंट जैसी सुविधाएं जुड़ सकती हैं। इससे यूजर्स को ज्यादा अच्छा और खास एक्सपीरियंस मिलेगा।
Perplexity AI भले ही अभी एक छोटी कंपनी हो, लेकिन इसकी टेक्नोलॉजी, टीम और तेजी से बढ़ता यूजर बेस इसे Silicon Valley का हॉट टारगेट बना चुका है। Apple और Meta जैसे दो बड़े टेक दिग्गज अगर एक साथ किसी स्टार्टअप में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, तो साफ है कि यह कंपनी AI की दुनिया में कुछ खास कर रही है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या Perplexity किसी एक कंपनी के साथ डील करता है या खुद ही आगे बढ़ता रहेगा। वहीं अगर Apple इसे खरीदता है, तो इसका इस्तेमाल वह अपने iPhone और Mac जैसे प्रोडक्ट्स को और स्मार्ट बनाने में कर सकता है। वहीं अगर Meta इसे लेता है तो वह WhatsApp, Instagram और Facebook जैसे अपने सोशल मीडिया और चैट ऐप्स को पहले से ज्यादा इंटेलिजेंट और बातचीत करने लायक बना सकता है। लेकिन इस डील के रास्ते में सबसे बड़ी चुनौती रेगुलेटरी अप्रूवल यानी सरकारी मंजूरी हो सकती है, क्योंकि इतने बड़े टेक डील्स पर अक्सर जांच होती है। Perplexity AI फिलहाल AI की दुनिया का नया सितारा बन चुका है। Apple और Meta जैसी दिग्गज कंपनी इसे अपने-अपने काम को और तेज और बेहतर बनाने के लिए खरीदना चाहते हैं। चाहे यह डील किसी के भी हाथ लगे, इतना तो तय है कि Perplexity का भविष्य बहुत बड़ा और शानदार होगा।