06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Westinghouse के 65 इंच वाले धाकड़ टीवी से उठा पर्दा, जानिए कीमत और फीचर्स

Westinghouse के 65 इंच वाले टीवी के नए कलर वेरिएंट से पर्दा उठ गया है। इस टीवी में 4के रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इस टीवी को बंपर डिस्काउंट के साथ Amazon Great Indian Festival सेल में खरीदा जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 06, 2023, 01:19 PM IST

tv (3)

Story Highlights

  • Westinghouse के 65 इंच वाले टीवी ने दस्तक दे दी है।
  • यह टीवी ओटीटी ऐप्स सपोर्ट करता है।
  • इस टीवी को Amazon Great Indian Festival सेल में खरीदा जा सकेगा।

Westinghouse ने Quantum सीरीज के 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी के रोज गोल्ड कलर वेरिएंट को पेश किया है। इस टीवी में शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए 4K Ultra HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें गूगल टीवी ओएस मिलता है। इसके साथ ही टीवी में सीमलेस वर्किंग के लिए 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है। आइए खबर में जानते हैं नए स्मार्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Westinghouse के 65 इंच वाले टीवी का मॉडल नंबर WH65GTX50 है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 3840 x 2160 पिक्सल रेजलूशन वाला 4के डिस्प्ले है, जो Dolby Vision, HDR10+, HLG, MEMC, Vivid Display और Super Contrast टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई, 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, ऑप्टिकल और Ethernet दिया गया है।

यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, यूट्यूब, जी5 और हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें जबरदस्त साउंड के लिए 48W के स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Atmos और DTS-HD सराउंड साउंड के साथ मिलकर काम करते हैं।

नए स्मार्ट टीवी की कीमत और उपलब्धता

वेस्टिंगहाउस ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की कीमत 43,999 रुपये रखी है। इस स्मार्ट टीवी को Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा, जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी। इस दौरान टीवी पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, टीवी पर किफायती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।

अन्य टीवी पर भी मिलेगी छूट

कंपनी के मुताबिक, Quantum, W और Pi सीरीज के टीवी पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। इनमें स्मार्ट और नॉन-स्मार्ट टीवी शामिल हैं। बंपर छूट के अलवा इन टीवी पर किफायती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी अवेलेबल होगा। साथ ही, अमेजन की सेल के दौरान Westinghouse 24 Inch HD Ready LED TV और 32 inches Pi Series HD Ready Smart LED TV को क्रमश: 5,999 रुपये और 7,499 रुपये में लिस्ट किया जाएगा।

TRENDING NOW

सेल में वेस्टिंगहाउस के 40-inch FHD smart Android TV को 13,999 रुपये और 32-inch HD Ready TV को 8,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language