
भारत में 5G सर्विस को लेकर होड़ मची हुई है। Jio और Airtel दोनों ही देश के ज्यादातर शहरों में इस सेवा को लॉन्च कर चुकी हैं। इस ही बीच टेलकॉम कंपनी Vodafone idea ने भी 5G सर्विस जारी करने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने स्मार्टफोन ब्रांड Motorola और Xiaomi के साथ साझेदारी की है।
आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन मंगलम बिरला ने एक इंटरव्यू के दौरान 5जी सर्विस लॉन्च करने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हम अपने यूजर्स के लिए इस सेवा को जल्द रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने लॉन्च डेट का जिक्र नहीं किया। बता दें कि यह अनाउंसमेट ऐसे समय में हुई है, जब Vi का यूजरबेस तेजी से कम हो रहा है। आपको बता दें कि दिसंबर 2022 तक कंपनी के यूजर्स की संख्या 24.2 मिलियन तक कम हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी को 7,790 करोड़ रुपये और सिंतबर तिमाही में 7,595 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। साथ हीं, कंपनी ने 17 सर्किल में मार्केट की हिस्सेदारी भी खोई। ऐसे में अब कयास लगाएं जा रहे हैं कि वोडाफोन आइडिया 5G सर्विस लॉन्च करने के बाद वापसी कर सकता है।
आपको बता दें कि भारत में 6G सर्विस पर काम शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 6G विजन डॉक्यूमेंट के साथ टेस्ट बेड पेश किया था। पीएम मोदी ने उस दौरान कहा कि यह टेस्ट बेड डिजिटल इंडिया कैंपेन को मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही, इससे टेक्नोलॉजी अपग्रेड होगी और आने वाले समय में देश का हर एक नागरिक इसका उपयोग कर पाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे यह भी कहा कि वर्ष 2014 तक देश में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 6 करोड़ थी, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 80 करोड़ तक पहुंच गाया है। इसके अलावा, बीते 9 सालों में सरकारी व प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों ने देश में 25 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर का जाल बिछाया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language