comscore

Vi ने एक और शहर में शुरू की 5G सेवाएं, सिर्फ ₹299 में अनलिमिटेड 5G डेटा

भारत में तेज इंटरनेट और बेहतर नेटवर्क की रेस में Vi भी अब पीछे नहीं है। कंपनी ने इंदौर और सिलीगुड़ी में 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। खास बात यह है कि सिर्फ ₹299 से यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा मिलेगा।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 04, 2025, 01:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत की टेलीकॉम कंपनी Vi ने बुधवार, 3 सितंबर 2025 से इंदौर में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इससे पहले कंपनी ने 25 अगस्त को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 5G सेवा लॉन्च की थी। इंदौर, मध्यप्रदेश का पहला शहर बन गया है जहां Vi 5G की शुरुआत हुई है, जबकि सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल का पहला शहर बना। कंपनी का कहना है कि यह विस्तार उसकी प्राथमिकता वाले 17 सर्किल्स में हो रहे 5G रोलआउट का हिस्सा है। Vi के अनुसार, इस लॉन्च से यूजर्स को तेज इंटरनेट, बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस मिलेगा। news और पढें: Vi का नया REDX Family प्लान लॉन्च, डेटा-कॉलिंग-OTT के साथ फ्री मिलेगा Airport Lounge एक्सेस

कंपनी ने यूजर्स के लिए क्या खास ऑफर दिया है?

कंपनी ने इस मौके पर यूजर्स के लिए ऑफर भी पेश किया है। इंदौर और सिलीगुड़ी के यूजर्स जिनके पास 5G-सपोर्टेड स्मार्टफोन है, वे हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। Vi ने घोषणा की है कि शुरुआती ऑफर के तहत सिर्फ 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाएगा। इससे ग्राहक आसानी से हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, तेज डाउनलोड और रियल-टाइम क्लाउड एक्सेस जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। कंपनी पहले ही मुंबई, Delhi-NCR, बेंगलुरु, पुणे, नागपुर, अहमदाबाद, कोच्चि और कई बाकी शहरों में 5G लॉन्च कर चुकी है। news और पढें: Vodafone Idea: 1 साल तक नंबर रहेगा चालू, दूसरे रिचार्ज की नहीं पड़ेगी जरूरत

Vi अधिकारियों ने 5G लॉन्च पर क्या कहा?

इस मौके पर कंपनी के अधिकारियों ने भी अपनी खुशी जताई। वोडाफोन आइडिया की बिजनेस हेड (मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) कविता नदकर्णी ने कहा कि “इंदौर में 5G शुरू होने से मध्यप्रदेश में इंटरनेट और नेटवर्क और बेहतर होगा। 4G और 5G दोनों सेवाओं से हम ग्राहकों को ज्यादा अच्छे ऑप्शन और बेहतर एक्सपीरियंस देना चाहते हैं।” वहीं कंपनी के बिजनेस हेड (कोलकाता और बाकी बंगाल) सोवन मुखर्जी ने कहा कि “सिलीगुड़ी में 5G लॉन्च होने से पश्चिम बंगाल में नेटवर्क का नया दौर शुरू हुआ है। आने वाले समय में हम धीरे-धीरे पूरे राज्य में 5G सेवाएं बढ़ाएंगे।”

Vi ने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए?

वोडाफोन आइडिया ने इंदौर में 5G सेवाओं के लिए एरिक्सन और सिलीगुड़ी में नोकिया के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी का कहना है कि आधुनिक और एनर्जी-इफिशिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ AI-आधारित Self-Organizing Networks (SON) भी लगाए गए हैं, जिससे नेटवर्क ऑटोमैटिक रूप से बेहतर प्रदर्शन करेगा। इसके साथ ही Vi ने पिछले 15 महीनों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने 4G नेटवर्क को काफी मजबूत किया है। 900 MHz और 1800 MHz स्पेक्ट्रम के अपग्रेड और 1600 से ज्यादा नई साइट्स जोड़ने से क्षेत्र में 52% क्षमता बढ़ी है। इसी तरह कोलकाता और पश्चिम बंगाल में भी 4G नेटवर्क को अपग्रेड किया गया है, जिससे वहां 15-16% क्षमता बढ़ी है। कंपनी का कहना है कि इन अपग्रेड्स और 5G लॉन्च से यूजर्स को तेज, भरोसेमंद और स्मूद नेटवर्क का एक्सपीरियंस मिलेगा।