comscore

Vivo Y56 5G के स्पेसिफिकेशन लीक, 5000mAh बैटरी और डुअल कैमरे के साथ ग्लोबल मार्केट में देगा दस्तक!

Vivo Y56 5G से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब टिप्सटर ने इस फोन के फीचर रिवील किए हैं। जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 12, 2023, 05:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y56 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • यह अपकमिंग हैंडसेट एचडी डिस्प्ले और दो कैमरे से लैस होगा।
  • वीवो के अगामी फोन की कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y56 5G स्मार्टफोन पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अपकमिंग डिवाइस की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब पॉपुलर टिप्सटर पारस गुगलानी ने इसके फीचर्स ऑनलाइन शेयर किए हैं। आइए जानते हैं… news और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Vivo स्मार्टफोन पर चौकाने वाली डील, 566 रुपये में लाएं घर

टिप्सटर Paras Guglani के अनुसार, वीवो अपने नए डिवाइस Vivo Y56 5G में 6.5 इंच का HD+ वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले देगा। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इसमें पावर और स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। यह डिवाइस Android 12 पर काम करेगा।

कैमरा डिटेल

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए वीवो वाय 56 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 13MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद होगा, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी

Vivo Y56 स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अभी तक Y56 की कीमत या लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग मोबाइल फोन को इस महीने के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।

Vivo V27 सीरीज से भी उठेगा पर्दा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो वाय 56 के अलावा Vivo V27 सीरीज को भी लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो सीरीज के फोन्स में MediaTek का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में सोने के कैमरा लेंस के साथ दमदार बैटरी मिल सकती है।