
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 03, 2025, 03:53 PM (IST)
Vivo Y400 5G स्मार्टफोन भारत में 4 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से 1 दिन पहले फोन की भारतीय कीमत, स्पेसिफिकेशन और तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक के मुताबिक, फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: 90W फास्ट चार्जिंग और 6000mAh बैटरी वाले Vivo Y400 पर पाएं 2500 तक की छूट, यहां मिल रहा क्लासिक Offer
फोन की कीमत भी लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक के मुताबिक, Vivo Y400 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल को 21,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये हो सकती है। फोन में Glam White और Olive Green दो कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं। और पढें: IP69 रेटिंग, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo Y400 5G पर 2000 का Discount, सेल्फी लवर्स होंगे फिदा
Vivo Y400 5G full specs & renders for India:
– Snapdragon 4 Gen 2
– 6.67″ AMOLED, 2400×1080, 120Hz, 1800nits
– 50MP IMX852 + 2MP Bokeh
– 32MP Selfie
– 6000mAh, 90W
– Funtouch OS 15
– Dual speakers, Optical fingerprint sensor, IP69 rated– 8GB + 128GB/256GB: Under ₹25k pic.twitter.com/nmtfArrX4d
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) August 2, 2025
लीक की बात करें, तो Vivo Y400 5G फोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1800 Nits तक की होगी। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ 8GB RAM व 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68/69 रेटिंग मिल सकती है।