
चाइनीज टेक जाइंट Vivo ने पिछले साल घरेलू बाजार में Vivo X90 फ्लैगशिप सीरीज को पेश किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे एक्स 90 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट का पता चला है। आइए विस्तार से नीचे खबर में जानते हैं…
प्राइस बाबा की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, टिप्सटर योगेश ब्रार का दावा है कि Vivo X90 सीरीज भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च होगी। इस लाइनअप के तहत Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक एक्स 90 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
कयास लगाएं जा रहे हैं कि वीवो एक्स 90 सीरीज के चाइनीज वेरिएंट को ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। अगर यह बात सही होती है तो यूजर्स को अपकमिंग सीरीज के फोन्स में चाइनीज मॉडल वाले फीचर मिलेंगे। अब स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो वीवो एक्स 90 और एक्स 90 प्रो में 6.78 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
दोनों हैंडसेट्स में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट दी गई है। साथ ही, फोन्स में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, ये हैंडसेट्स लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर काम करते हैं।
Vivo X90 और X90 Pro स्मार्टफोन्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,870mAh की बैटरी के साथ आते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
वीवो एक्स 90 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एक 50MP का लेंस और अन्य दो 12MP के कैमरा सेंसर हैं। वहीं, एक्स 90 प्रो में 50MP + 50MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों हैंडसेट्स में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo X90 सीरीज की भारत में शुरुआती कीमत 45,000 से 50,000 रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language