Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 04, 2025, 03:31 PM (IST)
Vivo X300 Ultra स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। यह फोन Vivo X200 Ultra का ही अपग्रेड वर्जन होने वाला है। इस फोन से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन के कई फीचर्स लीक हुए हैं। लीक की मानें, तो वीवो का यह फोन फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोससेर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP के सेंसर्स मिल सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, वीवो एक्स200 अल्ट्रा फोन सिंगल 200MP कैमरा के साथ पेश किया गया था। आइए जानतें हैं फोन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 50MP Selfie Camera Smartphones under 30000: 50MP सेल्फी कैमरा वाले बेस्ट फोन, कीमत 30,000 रुपये से कम
चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo के जरिए Vivo X300 Ultra की डिटेल्स लीक की है। लीक के मुताबिक, Vivo X300 Ultra इस सीरीज का सबसे फ्लैगशिप फोन होने वाला है। और पढें: Vivo X Fold5 5G पर 12000 का सीधा Discount, हाथ से न फिसलने दें धमाकेदार डील
जैसे कि हमने बताया टिप्सटर ने फोन के फीचर्स भी लीक किए हैं। लीक की मानें, तो Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। इस फोन में कंपनी 2K डिस्प्ले दे सकती है। इसका साइज 6.8 इंच से बड़ा हो सकता है।
इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 200MP का सेकेंडरी कैमरा इस सेटअप को हिस्सा होता है।
कंपनी ने Vivo X200 Ultra के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.82 इंच 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में 4500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 200MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है।
कीमत की बात करें, तो कंपनी ने Vivo X200 Ultra को CNY 6,499 (लगभग 81,000 रुपये) की कीमत में पेश किया है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन में Black, Red Circle और Silver Tone कलर ऑप्शन मिलते हैं।