
Vivo X200 Series स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। सीरीज के तहत Vivo X200 Ultra भी शामिल है। हाल ही में कंपनी ने Vivo X200s स्मार्टफोन को टीज किया है। इससे फोन का डिजाइन भी रिवील हो गया है। इसके अलावा, कंपनी और भी कई डिवाइस पेश करेगी। इसमें Vivo Pad5 Pro, Vivo Pad SE टैबलेट्स और Vivo Watch5 शामिल हैं। कंपनी ने इन्हें भी टीज किया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
विवो का कहना है कि Vivo X200s सबसे मजबूत स्ट्रेट-स्क्रीन फ्लैगशिप होगा, जो दिखने में अच्छा है, फोटो खींचने में अच्छा है और यूज करने में भी अच्छा है। कंपनी ने लैवेंडर और मिंट ब्लू कलर में फोन की फोटोज टीज की हैं।
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, फोन में 6.67 इंच 1.5K BOE Q10 AMOLED स्क्रीन दिया जाएगा। इसमें तीन तरफ अल्ट्रा-संकीर्ण बेजल्स होंगे। विवो ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ SoC के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।
फोन को लॉक और अनलॉक करन के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन के बैक में 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर र 50MP का 3x पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी इस फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh से ज्यादा बैटरी मिलेगी।
Vivo Pad5 Pro टैबलेट में 13 इंच का 3.1K 144Hz LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इस टैबलेट में Dimensity 9400+ SoC, 13MP कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा, 8 स्पीकर्स और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 12000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
टैबलेट को कई वेरिएंट में लाया जा सकता है। इसमें 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB शामिल हैं। टैबलेट Spring Tide Blue, Cold Star Gray, Cloud Pink और Light Feather White कलर ऑप्शन में आ सकता है।
Vivo Pad SE में 12.25 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इस टैबलेट 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है। इसमें Blue, Titanium और Dark gray कलर मिल सकता है।
Vivo Watch 5 स्मार्टवॉच Blue OS पर रन करता है। स्मार्टवॉच Starry Black, Moonlight White और Leather strap कलर में आ सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language