
Vivo X200 Pro Mini स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini को चीन में लॉन्च किया था। हालांकि, भारत लॉन्च के दौरान कंपनी ने सिर्फ Vivo X200 और X200 Pro को ही लॉन्च किया था। ऐसे में माना जा रहा था कि शायद कंपनी मिनी मॉडल को भारत में लेकर नहीं आएगी। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में कुछ अलग ही जानकारियां सामने आ रही है। लीक की मानें, तो कंपनी भारत में जल्द ही Vivo X200 Pro Mini को लॉन्च करने वाली है।
Abhishek Yadav ने X हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि Vivo कंपनी अप्रैल 2025 में भारत में X सीरीज के तहत नया फोन लेकर आ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कि यह Vivo X200 Pro Mini या फिर X200 Ultra फोन हो सकता है।
Exclusive ✨
Vivo to launch one more X series smartphone in April 2025 in the Indian market.#VivoXseries
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 31, 2025
इसके अलावा, SmartPrix की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी साल की दूसरी तिमाही में Vivo X200 Pro Mini फोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन दो वेरिएंट्स 12GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल में दस्तक देगा।
जैसे कि हमने बताया Vivo X200 Pro Mini फोन चीन में लॉन्च हो चुका है। ऐसे में चीनी मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.31 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5700mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजदू है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language