Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2025, 03:45 PM (IST)
Vivo V70 सीरीज जल्द ही मार्केट में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। Vivo V60 सीरीज लॉन्च के बाद अब कंपनी नेक्स्ट जनरेशन Vivo V70 सीरीज को मार्केट में पेश करने वाली है। लीक में फोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई है। कुछ समय पहले Vivo V70 Lite 4G से जुड़ी डिटेल्स सामने आई थी। यह फोन Bluetooth SIG और FCC सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स का खुलासा हुआ था। इसी के साथ Vivo V70 फोन भी IMEI डेटाबेस पर स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग के जरिए रिवील हुआ है कि इस फोन का मॉडल नंबर V2538 होगी। वहीं, अब यह मॉडल नंबर गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया है। और पढें: Dimensity 7300 चिप और 6500mAh बैटरी वाला Vivo फोन सस्ते में होगा आपका, 894 रुपये महीना देकर खरीद लें
Geekbench लिस्टिंग के जरिए Vivo V70 फोन स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं। लीक की मानें, तो यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। यही प्रोसेसर कंपनी ने इससे पहले Vivo V60 फोन में दिया था। वीवो वी70 फोन में 8GB RAM मिल सकती है। और पढें: Vivo X300 Series की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, स्पेशल कैमरा किट के साथ लेगी एंट्री
साथ ही यह फोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का सिंगल कोर स्कोर 1235 प्वाइंट्स है। वहीं, मल्टी-कोर स्कोर 3920 प्वाइंट्स है। कहा जा रहा है कि कंपनी वीवो वी70 फोन को साल 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है।
इन दिनों वीवो कंपनी वीवो एक्स300 सीरीज पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि Vivo X300 Series लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद Vivo V70 फोन को टीज कर सकती है। एक्स300 सीरीज की बात करें, तो इस सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने फोन लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। कहा जा रहा है कि यह सीरीज दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकती है।